मधुबनी : मिथिलांचल के विकास के लिए पीएम प्रतिबद्ध, 1700 करोड़ की लागत से बनेगा एम्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 नवंबर 2024

मधुबनी : मिथिलांचल के विकास के लिए पीएम प्रतिबद्ध, 1700 करोड़ की लागत से बनेगा एम्स

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इस मेडिकल संस्थान के निर्माण से न केवल मिथिलांचल बल्कि पूरे उत्तर बिहार को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे।

Mangal-pandey-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। मिथिलांचल के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मधुबनी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी साझा की कि दरभंगा एम्स का निर्माण बजट बढ़ाकर अब 1700 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पहले यह बजट करीब 1261 करोड़ रुपये था, जिसे केंद्र सरकार ने एम्स की नई डिजाइन को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं और 13 नवंबर को इसका शिलान्यास करेंगे।

 

‘मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन’

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस अवसर को मिथिलांचल और उत्तर बिहार के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल संस्थान के निर्माण से न केवल मिथिलांचल बल्कि पूरे उत्तर बिहार को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी इस शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही एनडीए के कई वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार के मंत्री इस विशेष अवसर का हिस्सा बनेंगे।

 

मिथिलांचल के विकास में एम्स की भूमिका

दरभंगा एम्स के निर्माण से मिथिलांचल और आसपास के क्षेत्रों को चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक लाभ मिलने की उम्मीद है। यह एम्स स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा और अनुसंधान में भी योगदान देगा। एम्स के बनने से मिथिलांचल के लोगों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा के लिए पटना या दिल्ली जैसे बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।


प्रधानमंत्री करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित

शिलान्यास और भूमिपूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने मिथिलांचल के सभी लोगों से इस ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा मिथिलांचल के लिए विशेष होगा और इस परियोजना का सीधा लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

 

‘विकास के नाम पर ही काम करती है सरकार’

मंगल पांडे ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर ‘डबल इंजन सरकार’ के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में यह सरकार विकास के नाम पर ही काम करती है और जनता की सेवा के उद्देश्य से लगातार नए अवसर ला रही है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना बिहार के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

 

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्या है तैयारी?

इस शिलान्यास समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करेंगे। कार्यक्रम का अंतिम शेड्यूल पीएमओ द्वारा जारी किया जाएगा।

 

दरभंगा एम्स: मिथिलांचल के विकास की ओर एक कदम

दरभंगा एम्स का निर्माण मिथिलांचल के आर्थिक और सामाजिक विकास में एक नया आयाम जोड़ेगा। इस परियोजना के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में सुधार होगा और क्षेत्र के युवाओं को मेडिकल शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: