- सीहोर ने रायसेन को आठ विकेट से हराया, दर्शिल ने हासिल किए पांच विकेट
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रायसेन की टीम 85 रन ही बना सकी। वहीं सीहोर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए दर्शिल समाधिया ने पांच विकेट, नवनित सोनी ने चार और प्रिंस वर्मा ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर टीम ने यह मैच दो विकेट खोकर जीत लिया। इसमें नवनीत सोनी ने 28 रन, अहाद खान ने 27 रन और अराव मसीह ने 18 रन बनाए थे। अब रविवार की सुबह दूसरे दिन विदिशा-राजगढ़ के मध्य मैच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें