- राष्ट्र बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी : अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
दिल्ली में सनातन धर्म संसद का आयोजन शनिवार को किया गया। यह धर्म संसद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज के नेतृत्व में हो रही है। इसमें सनातन बोर्ड की मांग की गई है। बता दें, पहली धर्म संसद ठाकुर महाराज के नेतृत्व में 25 फरवरी, 2024 को दिल्ली और दूसरी धर्म संसद 23 जून, 2024 को ऋषिकेश में आयोजित हुई थी। इस दौरान शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि जब तक सबसे पहले सनातन धर्म, हिंदू धर्म के प्रति निष्ठा नहीं होगी, तब तक बोर्ड के गठन की सफलता नहीं मिलेगी। यदि हम एक हो जाते हैं, संगठित हो जाते हैं, तो कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता है और कोई आंख भी नहीं दिखा सकते हैं। सभी हिंदुओं को एक होना चाहिए। गोमाता की रक्षा, शिक्षा का भारतीयकरण होना चाहिए, यज्ञशाला, पाठशाला, गुरुकुल शुरू होने चाहिए। प्राचीन वैदिक परंपरा को संरक्षित करने होगा। धर्मी में धर्म होना चाहिए, जल में जलत्व होना चाहिए तभी प्यास बुझेगी उसी प्रकार हिंदू में पहले हिंदुत्व होना चाहिए, तभी सनातन धर्म की रक्षा होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें