कटनी (रजनीश के झा)। मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह ने बताया कि मानव जीवन विकास समिति का पंजीयन 28 नवंबर 2000 को हुआ था.जो समय के अंतराल में आज 28 नवंबर 2024 को 24वा स्थापना दिवस में बदल गया है.आज बहुत ही हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर सभी कार्यकर्ताओं का अपना-अपना अनुभव के साथ परिचय कराया गया.कार्यक्रम में मानव जन विकास समिति के 24 वर्ष में किए गए कार्य की उपलब्धियों को बारी-बारी से बताया गया.समिति के सचिव के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए यह बताया गया कि समिति को आगे बढ़ाने में सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग है.आप लोगों की मदद से संस्था का नाम प्रदेश और देश में है समिति के कार्य को साराहा जाता है.हम अपेक्षा करते हैं कि समिति नित नए दिन अच्छे काम करके आगे सफलता की ऊंचाइयों को हासिल करें.
समिति के द्वारा दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में किए जा रहे काम की कहानियों का पुस्तक विमोचन भी कराया गया एवं सभी साथी कार्यकर्ताओं से आशा करते हुए सभी कार्य क्षेत्र की सफलता की कहानी लिखने को कहा गया. समिति अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाने को लेकर के भी चर्चा किया एवं कार्यकर्ताओं को भी अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सुझाव दिया गया. कार्यक्रम के दौरान समिति के ऑफिस में काम कर रहे 6 कार्यकर्ता, समिति के ट्रेनिंग सेंटर में काम कर रहे 5 कार्यकर्ता, कटनी जिले के बड़वारा ब्लॉक में काम कर रहे से 10 कार्यकर्ता, ढीमरखेड़ा ब्लॉक में काम कर रहे 10 कार्यकर्ता, दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में काम कर रहे 15 कार्यकर्ता, जबेरा ब्लॉक में काम कर रहे 6 कार्यकर्ता, उमरिया जिले में काम कर रहे 1 कार्यकर्ता साथी कुल मिलाकर 53 समिति कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें