सीहोर : विकास के नाम पर जनता को धर्म की अफीम पिलाने वाली भाजपा बैलेट से डरती है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2024

सीहोर : विकास के नाम पर जनता को धर्म की अफीम पिलाने वाली भाजपा बैलेट से डरती है

  • मण्डी बिजोरी जोड़ से थूना रिंग रोड तक फोर लेन सड़क टेण्डर निरस्त कराने में किस का हाथ : हर्ष जैन

Sehore-congress
सीहोर। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष जैन ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर अनेक गंभीर आरोप लगाए। उन्होने कहा की विकास के नाम पर जनता को धर्म की अफीम पिलाने वाली भाजपा बैलेट पेपर पर चुनाव कराने से डरती है यही कारण है की बेलेट पेपर की बात होने पर भाजपा उल्टे विपक्ष पर आरोप लगाने लगती है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जैन ने अनेक स्थानीय मुददों पर भी खुलकर बात की उन्होने कहा की सीहोर से श्यामपुर की 30 करोड़ की एफडीआर सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चड़ गई है उन्होने कहा की सीहोर के एक भाजपा नेता ने स्वयं के हित के लिए 40 करोड़ के फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट को भी निरस्त कर दिया है। प्रेस कांफ्रेंस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती भी मौजूद रहे।


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष जैन ने कहा की प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है। प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है। किसान, नौजवान महिलाऐं परेशान है। किसान खाद के लिये लाईनों में खड़ा है। कानून व्यवस्था ठप है,प्रदेश में बलात्कार हो रहे हैं। धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। विकास के नाम धरम की अफीम पीलाई जा रही है। अभी हम विजयपुर चुनाव जीते हैं। विजयपुर की जनता ने कांग्रेस से गद्दारी करके गये रामनिवास रावत को सबक सिखा दिया है इस से अब कांग्रेस से गद्दारी करने वाले लोगों को सबक मिलेगा। बुधनी विधानसभा चुनाव में मात्र कुछ ही मतों से भारतीय जनता पार्टी जीती। एक लाख वोट कांग्रेस द्वारा कम किये गये। शिवराज सिंह चौहान का ग्रह किला ढह चुका है। आने वालें विधानसभा चुनाव में हमारी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जनता ने बता दिया है। सीहोर ग्रामीण क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क बुरी तरह अस्थ व्यवस्थ है। सीहोर से श्यामपुर रोड जो विदेशी तकनीक से 30 करोड़ में बना था, वह एक साल में ही खराब हो गया है। उन्होने कहा की सीहोर जिला अस्पताल में भारी अव्यवस्था है। मण्डी बिजोरी जोड़ से थूना रिंग रोड तक फोर लेन सड़क के लिये 40 करोड़ रूपये आये थे, इसका टेण्डर निरस्त कराया जा रहा है, जिससे बिजोरी जोड़ से आने-जाने वाले लाखों किसान को भारी परेशानी होगी। यह 40 करोड़ का टेण्डर निरस्त कराने में किसका हाथ है, यह जाँच का विषय है। सीहोर में ट्राफिक व्यवस्था का बुरा हाल है। शीघ्र ही सीहोर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जन आन्दोलन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: