मुम्बई (रजनीश के झा)। सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने मैथिली भाषा में पहला गीत गाकर कहा कि ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि माँ सीता का गीत " अवतार अहीं सीता " गाकर धन्य हूँ। वंदनीय माँ सीता का मेरे उपर और सम्पूर्ण परिवार के उपर हमेशा आशीष बना रहे। उन्होंने कहा कि सियाराम और श्रीराम पर तो बहुत गीत बनते हैं,मगर माँ सीता पर ऐसा पहला गीत मैंने देखा है।मिथिलावासी के लिये यह मेरी तरफ से देन है। मिथिला के पाग-दोपटा से संगीतकार सुनील पवन ने अनुराधा जी का रिकार्डिंग रूम में स्वागत किया। अनुराधा जी ने कहा कि मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिये मिथिला राज्य मील का पत्थर साबित होगा। इस गीत को लिखने का काम मिथिला राज्य अभियानी ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा ने किया। सुप्रसिद्ध संगीतकार सुनील पवन ने संगीत दिया है। ए वन फिल्म्स और मिशन मिथिला फांउडेशन के नेतृत्व में बहुत जल्दी ये गीत आमलोगों के बीच प्रस्तुत होगा। ईंजीनीयर झा ने उनका लिखे गीत को अपनी सुमधुर आवाज देने के लिये अनुराधा पौडवाल जी और सुंदर संगीत के लिये सुनील पवन जी को धन्यवाद दिया है।
शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
मुम्बई : अनुराधा पौडवाल का मैथिली भाषा मे पहला गीत
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें