- भारत आगामी दिनों में विश्व गुरु बनेगा, इसका परिणाम है भारतवंशी कमला हैरिस
उन्होंने कहा कि भारतीय को गर्व होना चाहिए और विजय के लिए प्रार्थना करना चाहिए की हमारे देश के तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के इस गांव में कमला के नाना पीवी गोपालन का जन्म हुआ था। यहीं से पढ़ाई के लिए वह बाहर गए और भारत सरकार के बड़े अधिकारी बने। गोपालन की बेटी श्यामला गोपालन पढ़ाई के सिलसिले में अमेरिका गई थीं और वहीं पर उनकी शादी जमैका मूल के डोनाल्ड जे हैरिस से हुई थी। इसके बाद कैलिफोर्निया के आकलैंड में कमला का जन्म हुआ था। मंगलवार को सुबह आरती के पश्चात मंदिर का वातावरण जलते हुए कपूर और धूप के सुगंधित धुएं से गूंज रहा था, जो कमल और गुलाब की पंखुडिय़ों के चमकीले रंगों के साथ मिल रहा था। गायत्री और वेद मंत्रों की आवाजें एक ऐसी विश्व हस्ती के लिए एक ही प्रार्थना में एकजुट हो गईं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की विजय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें