सीहोर : श्री राम जानकी विवाह मंगल महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 नवंबर 2024

सीहोर : श्री राम जानकी विवाह मंगल महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन

Ram-janki-vivah-sehore
सीहोर। लगातार दूसरी बार कस्बा क्षेत्र के अलावा शहरवासियों के तत्वाधान में  श्री राम जानकी विवाह मंगल महोत्सव का एक दिवसीय भव्य आयोजन को लेकर कस्बा स्थित श्रीराम मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर आगामी छह दिसंबर को विवाह पंचमी पर दिन में हल्दी-मेहंदी के अलावा शाम को भव्य बारात आदि निकाले जाने के अलावा महोत्सव के लिए समितियों का गठन किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए आलेख राज राठौर ने बताया कि संत श्री 1008 श्री हरिराम दास महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में इस महोत्सव को भव्य रूप देने हेतु बैठक में कई सुझाव आए। सभी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों को सुचारु रूप से सम्पन्न करने हेतु समितियां गठित हुई, ज्ञात हो कि ऐतिहासिक श्रीराम जानकी विवाह का प्रथम महोत्सव कस्बा सिद्धपुर क्षेत्र में 2023 में भव्य रूप में मनाया गया उसी क्रम में द्वितीय श्रीराम जानकी विवाह मंगल महोत्सव 2024 को भी भव्य रूप में मनाया जाना तय हुआ है, इस अवसर पर कस्बा क्षेत्र के कई नागरिक बैठक में शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: