मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने आज कई छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया एवं अबतक की तैयारीयो का जायजा लिया। गंगासागर तालाब, मुरली मनोहर तालाब, नगर निगम तालाब, पुलिस लाइन तालाब सहित शहर के कई छठ घाटों पर पहुँच कर तैयारियों का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने छठ घाटों के साफ-सफाई को और भी बेहतर करने का निर्देश दिया । छठ घाटों पर वॉच टावर लगाने का भी निर्देश दिया ताकि छठ घाटों पर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सूक्ष्म निगरानी रखी जा सके। उन्होंने अधिकारियों को पूजा समितियां से भी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मिटटी करण के कार्य को हर हाल में अविलम्ब पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने छठ घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति का भी निर्देश दिया उन्होंने छठ घाटों पर सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर निजी नावों के परिचालन पर पूर्णतः रोक है। जिलाधिकारी ने कहा कि कि छठ घाट पर पटाखा छोड़ना भी प्रतिबंधित है,इससे दुर्घटना एवं अव्यवस्था होने की संभावना बनी रहती है।उन्होंने छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधाओं को लेकर भी उपस्थित नगर आयुक्त को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
सोमवार, 4 नवंबर 2024
मधुबनी : डीएम एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें