सीहोर : राहुल सिंह बने नशा मुक्त भारत अभियान के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 नवंबर 2024

सीहोर : राहुल सिंह बने नशा मुक्त भारत अभियान के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि

  • आज से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में चलाया जाएगा अभियान

Nasha-mukti-sehore
सीहोर। लंबे समय से नशा मुक्ति का अभियान चलाने वाले और संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह को भारत सरकार के निर्देंशानुसार मध्यप्रदेश में नशा मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन के लिए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगज सशक्तिकरण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से राज्य स्तरीय समिति का गठन कर प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया है। समिति में इसके अलावा डॉ. एसएम होलकर, श्रीमती यशा जैन और अनुप दुबे शामिल है। इसके अलावा समिति में नशा मुक्ति क्षेत्र में कार्यरत सेवानिवृत्त शासकीय सेवक आलोश शर्मा और तरुण बम्बा को शामिल किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नशा मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन समिति के नव नियुक्त प्रतिनिधि संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा देश को नशा मुक्त करने का विशाल अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 12 नवंबर से शहर के सैकड़ाखेड़ी संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के सात दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्त एक स्थायी दुनिया के लक्ष्य को प्राप्त करने में कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत सरकार अभियान चला रही है। नशीली दवाओं की लत के खतरे का सामना कर रही है जिसका व्यसनी, व्यक्ति, परिवार और समाज के एक बड़े हिस्से पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है।


शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा अभियान

उन्होंने बताया कि नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। केन्द्र का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। 

कोई टिप्पणी नहीं: