सीहोर : रामभक्तों को जलाया था जिंदा, गोधराकांड को भूलना नहीं चाहिए : विधायक राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

सीहोर : रामभक्तों को जलाया था जिंदा, गोधराकांड को भूलना नहीं चाहिए : विधायक राय

  • लिसा टॉकीज में विधायक सुदेश राय ने दिखाई भाजपा कार्यकर्ताओं को द साबरमती रिपोर्ट फिल्म

Sehore-mla
सीहोर। गुरुवार को लिसा टॉकीज मल्टीप्लेक्स में विधायक सुदेश राय ने भाजपा पदाधिकारियो  कार्यकर्ताओं को गोधरा कांड की सच्चाई पर बनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट दिखाई। इस दौरान विधायक सुदेश राय के साथ श्रीमती अरुणा राय भी रही उन्होंने महिलाओं को फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया। विधायक सुदेश राय ने फिल्म देखने के बाद कहां की अयोध्या से वापस लौट रहे रामभक्तों को गोधरा स्टेशन पर आतंकियों ने जिंदा जला दिया था, गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म सभी को जागरूकता के लिए देखना चाहिए,उन्होने कहा की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नागरिकों की सहुलियत के लिए फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्र ी कर दिया है। उक्त फिल्म नागरिकों की मांग पर शहर के लीसा मल्टीप्लेक्स में लगाई गई  है।


विधायक सुदेश राय ने कहा की फिल्म को देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की है अतीत की घटनाओं को तथ्यपरक रूप से फिल्म में प्रस्तुत किया गया है। अधिक से अधिक लोग यह फिल्म देख सकें, इस उद्देश्य से फिल्म को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टैक्स फ्री भी कर दिया है। इतिहास के एक काले अध्याय को यह फिल्म सच्चाई के साथ उजागर करती है। विधायक राय ने कहा की 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों में रामभक्तों को जिंदा जला दिया गया था। इस ट्रेन में जिन लोगों को जलाकर मार डाला गया था, वह सभी अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन कर लौट रहे थे। फिल्म में इस पूरे घटनाक्रम को तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया गया है उस समय की दूषित राजनीति और पत्रकारिता पर भी फिल्म में कटाक्ष किया गया है। गोधरा कांड पर सच्चाई को सामने लाने वाली इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए। लिसा टॉकीज मल्टीप्लेक्स में बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता भाजपा नेता कार्यकर्ता फिल्म देखने के लिए उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: