- लिसा टॉकीज में विधायक सुदेश राय ने दिखाई भाजपा कार्यकर्ताओं को द साबरमती रिपोर्ट फिल्म
विधायक सुदेश राय ने कहा की फिल्म को देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की है अतीत की घटनाओं को तथ्यपरक रूप से फिल्म में प्रस्तुत किया गया है। अधिक से अधिक लोग यह फिल्म देख सकें, इस उद्देश्य से फिल्म को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टैक्स फ्री भी कर दिया है। इतिहास के एक काले अध्याय को यह फिल्म सच्चाई के साथ उजागर करती है। विधायक राय ने कहा की 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों में रामभक्तों को जिंदा जला दिया गया था। इस ट्रेन में जिन लोगों को जलाकर मार डाला गया था, वह सभी अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन कर लौट रहे थे। फिल्म में इस पूरे घटनाक्रम को तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया गया है उस समय की दूषित राजनीति और पत्रकारिता पर भी फिल्म में कटाक्ष किया गया है। गोधरा कांड पर सच्चाई को सामने लाने वाली इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए। लिसा टॉकीज मल्टीप्लेक्स में बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता भाजपा नेता कार्यकर्ता फिल्म देखने के लिए उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें