- विभिन्न निर्माणकार्यो को लेकर विधायक सुदेश राय ने किया शुक्रवार को स्थल निरीक्षण
विधायक सुदेश राय ने जानकारी देते हुए बताया की जल्दी ही हनुमान फाटक मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु सीवन नदी में नोकायन करते हुए दिखाई देंगे तो वही रंग विरंगे आकर्षक आधुनिक फब्बारें और लाईटिंग भी श्रद्धालुओं की खुशियों में बढोतरी करेंगे। सीवन नदी घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान और तर्पण की समुचित व्यवस्था होगी तो वही सभी मंदिरों की भी साज सज्जा की जाएगी। मंदिर स्थल पर ही प्रसाद के साथ पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था होगी और जरूरी स्थानों पर पेपरब्लाक भी लगाए जाएंगे। बच्चों के झूले लगाकर गार्डन को भी विकसित किया जाएगा। उन्होने कहा की अपना शहर स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है इसी श्रेणी में हमारे शहर के मठ मंदिरों के लिए सौन्दर्यीकरण की योजना तैयार की गई है। विधायक सुदेश राय के द्वारा हनुमान मुंदिर के पुजारी सहित ईलाइ माता मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के व्यवस्थापकों से भी चर्चा की गई और होने वाले निर्माण कार्यो को बताकर श्रद्धालुओंं के हित में सौन्दर्यीकरण को लेकर क्या हो सकता है इस की जानकारी भी उन्होने प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान गणमानीय नागरिक गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें