सीहोर : प्राचीन हनुमान फाटक मंदिर कस्बा क्षेत्र का किया जाएगा सौंदर्यीकरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

सीहोर : प्राचीन हनुमान फाटक मंदिर कस्बा क्षेत्र का किया जाएगा सौंदर्यीकरण

  • विभिन्न निर्माणकार्यो को लेकर विधायक सुदेश राय ने किया शुक्रवार को स्थल निरीक्षण

Hanuman-mandir-sehore
सीहोर। सीवन नदी घाट स्थित प्राचीन हनुमान फाटक मंदिर कस्बा क्षेत्र की तस्वीर बदलने जा रही है। विभिन्न सौंदर्यीकरण निर्माणकार्यो को लेकर विधायक सुदेश राय ने शुक्रवार को निरीक्षण किया है। शहर सहित प्रदेश के अनेक जिलों से हनुमान फाटक मंदिर और सिद्धेश्वर काशीनाथ महादेव मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाएगी तो वही मनमोहन सौंदर्यीकरण भी क्षेत्र में किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विधायक सुदेश राय ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए ।


विधायक सुदेश राय ने जानकारी देते हुए बताया की जल्दी ही हनुमान फाटक मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु सीवन नदी में नोकायन करते हुए दिखाई देंगे तो वही रंग विरंगे आकर्षक आधुनिक फब्बारें और लाईटिंग भी श्रद्धालुओं की खुशियों में बढोतरी करेंगे। सीवन नदी घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान और तर्पण की समुचित व्यवस्था होगी तो वही सभी मंदिरों की भी साज सज्जा की जाएगी। मंदिर स्थल पर ही प्रसाद के साथ पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था होगी और जरूरी स्थानों पर पेपरब्लाक भी लगाए जाएंगे। बच्चों के झूले लगाकर गार्डन को भी विकसित किया जाएगा। उन्होने कहा की अपना शहर स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है इसी श्रेणी में हमारे शहर के मठ मंदिरों के लिए सौन्दर्यीकरण की योजना तैयार की गई है। विधायक सुदेश राय के द्वारा हनुमान मुंदिर के पुजारी सहित ईलाइ माता मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के व्यवस्थापकों से भी चर्चा की गई और होने वाले निर्माण कार्यो को बताकर श्रद्धालुओंं के हित में सौन्दर्यीकरण को लेकर क्या हो सकता है इस की जानकारी भी उन्होने प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान गणमानीय नागरिक गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: