- हिन्दूओं को बटना नहीं है बटेंगे तो हम कटेंगे और जिहादी राज करेंगे : विनायक
उन्होने कहा का विधर्मी जब जनप्रतिनिधि बनकर विधानसभा लोकसभा सासंद में जाता है तो वंदे मातरम जय हिन्द और भारत माता की जय कहने से भी मना कर देता है। देश के जिस कोने मे भी हिन्दू घटा है वह से देश कट गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत उद्धावदास महाराज ने कहा की झूठे प्रलोभनों में फसना नही है किसी भी हालत में सनातन धर्म को छोडऩा नही है। हिन्दूओं को एक जुट रहना होगा अपने धर्म देश संस्कृति को बचाना होगा। राजगढ़ से चली सामाजिक समरसता यात्री के तहत पहुंचे वक्ता सूरेंद्र सिंह, राजकुमार, सुनील यादव राजेंद्र टांक ने भी बालमिकी समाजजनों को संबोधित किया। विश्वहिन्दु परिषद बजरंग दल जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, जिलामंत्री राकेश विश्वकर्मा, विवेक राठौर, मोहन भाटी, रितेश चंदेल ने सामाजिक समरसता यात्रा का फूल वर्षाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालमिकी समाजजन सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें