सीहोर : स्कूल के बच्चों और नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो का लिया आशीर्वाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 नवंबर 2024

सीहोर : स्कूल के बच्चों और नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो का लिया आशीर्वाद

Sehore-school
सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धा आश्रम में गुरुवार की सुबह आईईएस स्कूल के छोटे-छोटे विद्यार्थियों के अलावा नर्सिंग के विद्यार्थियों ने वृद्ध आश्रम का भ्रमण करवाया। यहां पर विद्यार्थियों ने बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और उनके साथ समय बिताया। स्कूल की ओर से कार्यक्रम के प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में नैतिकता तथा अपने बड़े बुजुर्गों के मान सम्मान की भावना पैदा करने के उद्देश्य से स्कूल  विद्यार्थियों के अलावा नर्सिंग के छात्राओं को स्थानीय वृद्ध आश्रम ले जाया गया। यहां पर विद्यार्थियों ने अपनी पाकेट मनी से एकत्रित की गई राशि से बुजुर्गों को कंबल, राशन सामग्री का सामान आटा, दाल, साबुन, तेल, घी आदि सामान प्रदान किया। इसी तरह छात्राओं ने फल आदि बुजुर्गों को खिलाया। इस मौके बच्चों द्वारा बुजुर्गों से हंसी ठठोली की गई वहीं बुजुर्गों ने अपने जीवन के अनुभव भी बच्चों से सांझा किए। इस मौके बुजुर्गों ने बच्चों को अपने बुजुर्गों, मां बाप तथा गुरुजनों का सदैव सम्मान करने के लिये प्रेरित किया। इसके अलावा बच्चों को अपने जीवन में मेहनत करने, नशा न करने, झूठ न बोलने तथा पूरी मेहनत से पढ़ाई करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा, जिला संस्कार मंच के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र माहेश्वरी, आश्रम की ओर से विकास अग्रवाल, नशा मुक्ति केन्द्र के प्रभारी नटवर कुशवाहा, बाबू सिंह, अमित जैन, आकाश राय आदि शामिल थे।   

कोई टिप्पणी नहीं: