सीहोर : सीहोर प्रजापति समाज ने की 11 हजार से अधिक की राशि भेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

सीहोर : सीहोर प्रजापति समाज ने की 11 हजार से अधिक की राशि भेंट

Sehore-prajapati-samaj
सीहोर। गुजरात से प्रारंभ हुई प्रजापति समाज धर्मं जागरण रथ यात्रा नगर में पहुंची थी। रथ यात्रा का प्रजापति समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत मंच से सीहोर प्रजापति समाज ने महंत रामनारायण प्रजापति को 11101 की राशि भेंट की और जनवरी माह में होने वाले सिहस्थ में अधिक से अधिक राशि भंडारे के लिए देने के आश्वासन दिया।


इस मौके पर समाज के अध्यक्ष जगदीश बडोदिया और तहसील अध्यक्ष राजा प्रजापति ने बताया कि श्रीयादे माता प्रजापति समाज की धर्म जागरण रथ यात्रा का निकाली जा रही है। यह हमारे समाज के लिए सौभाग्य की बात है। बच्चों, मातृ शक्तियों और युवाओं की भारी भागीदारी के साथ, यह यात्रा आस्था और एकता का प्रतीक बनकर रहेगी।  स्वागत करने वालों में समाज के वरिष्ठ शिव प्रसाद वरिया, भंवर लाल मुंशी, मनोहर लाल वर्मा, धूल सिंह सरोठिया, मेहरलाल सिंह कुंभकार, राजेश एडवोकेट, धर्मेन्द्र एडवोकेट, भरत वारिया, सत्यनारायण वरिया, राजेश प्रजापति,  संजय प्रजापति, लखनलाल प्रजापति, महेश प्रजापति, बेनी प्रसाद, लखन लाल वरिया, राधेश्याम वर्मा आदि शामिल थे। मंच का संचालन कैलाश आचार्य द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त मेहरबान सिंह द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: