- नागरिकों ने श्रीराम कथा के लिए दिया खुलकर दान
शिव शक्ति संास्कृतिक मंडल श्रीराम कथा आगामी 14 दिसंबर शनिवार से 20 दिसंबर शुक्रवार तक सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर के समक्ष संगीतमय भव्य श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। श्रद्धालुओं को महाकाल की नगरी उज्जैन से आकर कथा व्यास ज्योतिषाचार्य एडवोकेट पं अजय शंकर तिवारी के द्वारा श्रीराम कथा का श्रवण कराया जाएगा। श्री राम कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक होगी। श्रीराम कथा महिला मंडल अध्यक्ष अनिता भंडेरिया ने बताया की श्रवण का बागीचा हनुमान मंदिर से सुबह 11 बजे डीजे बैंड बाजोंं के साथ भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। कलश यात्रा हरदौल लाला मंदिर रोड कोतवाली चौराहा, गाड़ी अडडा रोड सहित नगर के प्रमुख मांर्गो से होकर कथा स्थित सिंधी कॉलोनी मैदान पहुंचेगी।
शिव शक्ति संास्कृतिक मंडल श्रीराम कथा कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया की सिद्धपुर में पहली बार कथा में ज्योतिषाचार्य एडवोकेट पं अजय शंकर तिवारी के द्वारा श्रीराम कथा के वैज्ञानिक तत्व बताए जाएंगे। श्रीराम कथा सुनने के लिए उज्जैन से मुख्यमंत्री के परिजन भी सीहोर पहुंचेंगे। समिति के दीपक राठौर, संतोष वर्मा, शंकरलाल शर्मा, श्रवण वास्तवार, नरेंद्र राजपूत, आयूष विनय तिवारी, लोकेश भंडेरिया, अमन वर्मा, पवन विश्वकर्मा, राजेंद्र नागर, प्रेमलता राठौर, स्नेहालता राठौर, सीमा परिहार, श्याम बाई विश्वकर्मा, रेखा वर्मा, ममता शर्मा, पूनम राजपूत, मनोहर सिसेदिया आदि ने आयोजन में सहयोग करने की अपील नागरिकों से की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें