- सात दिवसीय भागवत कथा मंगलवार से होगी शुरू, समिति के पदाधिकारियों ने किया भूमि पूजन
सीहोर। शहर में होने वाली मालवा माटी के संत श्री गोविंद जाने की के मुखर बिंद सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ आगामी 24 दिसंबर से सिंधी कालोनी मैदान बस स्टैंड पर किया जाएगा। भव्य कथा को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कथा स्थल पर सैकड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी। रविवार को गोदन सरकार सेवा समिति हनुमान मंदिर सीहोर के सदस्यों ने पूर्ण विधि-विधान के साथ कथा स्थल का भूमि पूजन किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, लोकेन्द्र मेवाड़ा,, रुद्र प्रकाश राठौर, राम किशन मालवीय, सिंधी समाज के अध्यक्ष रमेश आहुजा, अनिल पालीवाल, जुगल पटेल, शैलेश पटेल, कैलाश अग्रवाल, कमल झंवर, राजेश चांडक, पुरु द्वारका चांडक, किशन खेमी आहुजा, अशोक सिसोदिया आदि शामिल थे। उक्त आयोजन गोदन सरकार सेवा समिति हनुमान मंदिर सीहोर के तत्वाधान में होने जा रहा है। मालवा माटी के संत श्री गोविंद जाने के सानिध्य में होने वाली संगीतमय भव्य भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसको लेकर सेवा समिति के द्वारा भव्य रूप से इंतजाम किए जाऐंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें