- खजूरी राजातालाब में न्यू आरएस फार्मेसी कॉलेज का शुभारंभ, सरकारी दर पर उच्च शिक्षा मिलेगी : आयुष जायसवाल
वाराणसी (सुरेश गांधी)। वाराणसी - प्रयागराज हाईवे मार्ग पर स्थित फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त आरएस फार्मेसी कॉलेज खजुरी, राजातालाब का शुभारंभ शनिवार को स्टांप व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल (स्वतंत्र प्रभार) ने शीलापट्ट का अनावरण के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ेगी तो बीमारी बढ़ेगी, उसी अनुपात में दवाई बनाने की आवश्यकता पड़ेगी, उसमें डी फार्मा व बी फार्मा वालों की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज में डी फार्मा की फीस मात्र 45000 प्रति वर्ष रखी गई है जबकि बी फार्मा की फीस 63300 प्रतिभा रखी गई है जो किसी में सरकारी कॉलेज की फीस के बराबर है। कालेज में एसी स्मार्ट लैब रूम, एसी ट्रांसपोर्ट 13 से अधिक लैब उपलब्ध है। इस कार्य के लिए उनके पास 2 वर्ष की डिग्री होनी चाहिए। यह बच्चे दवाइयां भी बना सकेंगे और अस्पताल भी खोल सकते हैं। जितना महत्व डॉक्टर का है, उतना ही अस्पताल का है, इसलिए को- फार्मेसी काउंसिल बनाया गया है ताकि गुणवत्ता की जांच की जा सके।
उन्होंने बताया कि 100 वर्ष पूर्व हमारे भारत में प्लेग और टीवी दवा नहीं थी किंतु करोना काल में फार्मेसी ने दवा बनाई, जिसके कारण भारत में मृत्यु दर सबसे कम रही, अमेरिका सहित अन्य की मदद भारत ने की, यह कार्य फार्मेसी के वैज्ञानिक विद्यार्थी व व्यवसाययों ने की। श्री जायसवाल ने बताया कि धीरेंद्र महिला महाविद्यालय में फार्मेसी के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी इसलिए यहां खोलना पड़ा, जिसमें किसानों का भरपूर सहयोग मिला, उनका मैं आभारी हूं। हर वर्ष यहां से 130 योग्य विद्यार्थी निकलेगा। आरएस फार्मा कॉलेज के अध्यक्ष आयुष जायसवाल ने बताया कि हमारे यहां सरकारी दर पर उच्च शिक्षा मिलेगी प्रवेश प्रारंभ हो गया है। कॉलेज की वाइस चेयरमैन श्रीमती अंजू जायसवाल ने शुभकामना दी। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कॉलेज की निदेशक श्रीमती अक्षता जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता पांडेय, रविंद्र प्रजापति तथा आभार प्रकाश अंकित सिंह ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें