सीहोर : विशिष्ठजनों का सर्वंधर्मं कमेटी ने किया सातवीं छटी शरीफ पर विशेष सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2024

सीहोर : विशिष्ठजनों का सर्वंधर्मं कमेटी ने किया सातवीं छटी शरीफ पर विशेष सम्मान

  • हम हुसैन वाले है मुल्क के रखवाले है,पर बजी तालियां , गिरती ओस में रजाई कंबल ओड़कर कव्वाली सुनने पहुंचे सैकड़ों नागरिक
  • सर्द मौसम में हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह पर देर रात होती रही कव्वालियां

Honor-in-sehore
सीहोर। हम हुसैन वाले है मुल्क के रखवाले है कव्वाली पर तालियों की गढग़ड़ाहट से जलसा गंूज उठा। गिरती ओस में रजाई कंबल ओड़कर कव्वाली सुनने के लिए सैकड़ों लोग दरगाह पर पहुंचे। सर्द मौसम में रविवार की रात हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह पर देर रात तक कव्वालियां होती रही। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने सौन्द्रीयकरण का लोकार्पण किया। सर्वंधर्मं कमेटी ने विशिष्ठजनों का विशेष सम्मान किया। सातवीं छटी शरीफ पर तब्र्वरूख प्रसाद का वितरण किया गया। सर्वधर्म कमेटी के द्वारा नगर सेठ स्वर्गीय गेंदालाल राय की स्मृति में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर की तर्ज पर हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह पर सातवीं छटी शरीफ का आयोजन रविवार रात किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान और सचिव नौशाद खान के साथ हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की मजार पर चादर चड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ फब्बारे और झूलों फिसल पटटी का रिवन काटकर लोकार्पण किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व पार्षद रिजवान पठान ने स्वागत भाषण में कहा की नगर सेठ स्वर्गीय गेंदालाल राय की आस्था हजरत अलैय दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह से जुड़ी हुए थी यही कारण है की उनके पुत्र पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय,विधायक सुदेश राय, नीलेश राय बंटी भैया और राजकुमार जायसवाल रिंकु के द्वारा दरगाह परिसर के विकास कार्यो का ध्यान रखा जाता है। कमेटी महासचिव नौशाद खान कहा की हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह सर्वसर्ध कमेटी सीहोर हमेशा आपसी सौहार्द के लिए काम करती रही है। कमेटी में हिन्दु मुस्लिम सदस्यों के साथ महिलाओं को भी पहलीबार स्थान दिया है। बाबा की दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम समाज के सभी लोगों के सहयोग से अजमेर शरीफ की तरह छटी शरीफ मनाना शुरू किया और आज सातवीं बार छटी शरीफ मना रहे है। सर्वधर्म कमेटी के द्वारा सामाजिक सौहार्द और मानवता के हित में काम करने के साथ शहर का नाम बाहर रोशन करने वाले कव्वाल सलीम अल्ताफ,, वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रदीप चौहान, डॉ आरके वर्मा,जनाब नफीस बाबा सूफी,डॉ रजत मित्तल,युवा पत्रकार पवन विश्वकर्मा,कव्वाल कासम झंकार,समाजसेवी कुतुबुददीन शेख, अभिनेता नदीम खान,कव्वाल तारिक मियां,कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय,युवा शायर आसिफ अंसारी का स्मृति चिंह शॉल प्रशंसा पत्र देकर फूल माला पहनाकर पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कव्वाल सलीम अल्ताफ, ने इवादती कव्वालियों को जोरदार रूप से प्रस्तुत किया उन्होने कव्वाली के  माध्यम से देश भक्ति एकता का भी संदेश दिया। कार्यक्रम में अनवर बाबा, अजहर बाबा, राजा मियां, भंवरलाल पटेल,अमजद लाला, फिरोज शाह, अजीज मास्टर, शेर खान, महमूद अली सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: