- हम हुसैन वाले है मुल्क के रखवाले है,पर बजी तालियां , गिरती ओस में रजाई कंबल ओड़कर कव्वाली सुनने पहुंचे सैकड़ों नागरिक
- सर्द मौसम में हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह पर देर रात होती रही कव्वालियां
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व पार्षद रिजवान पठान ने स्वागत भाषण में कहा की नगर सेठ स्वर्गीय गेंदालाल राय की आस्था हजरत अलैय दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह से जुड़ी हुए थी यही कारण है की उनके पुत्र पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय,विधायक सुदेश राय, नीलेश राय बंटी भैया और राजकुमार जायसवाल रिंकु के द्वारा दरगाह परिसर के विकास कार्यो का ध्यान रखा जाता है। कमेटी महासचिव नौशाद खान कहा की हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह सर्वसर्ध कमेटी सीहोर हमेशा आपसी सौहार्द के लिए काम करती रही है। कमेटी में हिन्दु मुस्लिम सदस्यों के साथ महिलाओं को भी पहलीबार स्थान दिया है। बाबा की दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम समाज के सभी लोगों के सहयोग से अजमेर शरीफ की तरह छटी शरीफ मनाना शुरू किया और आज सातवीं बार छटी शरीफ मना रहे है। सर्वधर्म कमेटी के द्वारा सामाजिक सौहार्द और मानवता के हित में काम करने के साथ शहर का नाम बाहर रोशन करने वाले कव्वाल सलीम अल्ताफ,, वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रदीप चौहान, डॉ आरके वर्मा,जनाब नफीस बाबा सूफी,डॉ रजत मित्तल,युवा पत्रकार पवन विश्वकर्मा,कव्वाल कासम झंकार,समाजसेवी कुतुबुददीन शेख, अभिनेता नदीम खान,कव्वाल तारिक मियां,कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय,युवा शायर आसिफ अंसारी का स्मृति चिंह शॉल प्रशंसा पत्र देकर फूल माला पहनाकर पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कव्वाल सलीम अल्ताफ, ने इवादती कव्वालियों को जोरदार रूप से प्रस्तुत किया उन्होने कव्वाली के माध्यम से देश भक्ति एकता का भी संदेश दिया। कार्यक्रम में अनवर बाबा, अजहर बाबा, राजा मियां, भंवरलाल पटेल,अमजद लाला, फिरोज शाह, अजीज मास्टर, शेर खान, महमूद अली सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें