- हो गया मेल फिमेल हास्य कवियों में दिलचस्प मुकाबला हंस हसकर लोटपोट हो गए कई श्रौता
- अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर हुआ हास्य कवि सम्मेलन
प्रतिवर्षानुसार मंडी में भाजपा नेता मान सिंह पंवार के द्वारा अटल जी के जन्म दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अखिेलश राय और विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप बिजोरिया ने माता सरस्वती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कवि हुकुम सिंह देशप्रेमी, भरत पांडेया, सीमा शर्मा,हजारीलाल हबलदार ने हास्य व्यंग और अटल जी को समर्पित काव्य पाठ किया। गीत सुनाने मंच पर पहुंची उज्जैन की कवित्री को संचालन कर रहे कवि राम मनावत ने भूमिका बांधते हुए छेडऩा शुरू कर दिया देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे पर करारे शब्दों के बाण चलाना शुरू कर दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह पंवार ने पूर्व पीएम के जीवन पर प्रकाश डाला। आयोजक मंडल के सदस्यों ने अतिथियों कवियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कवि सम्मेलन मेंं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिध भाजपा कार्यकर्ता गणमानीय नागरिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें