सीहोर : कवित्री और कवि ने चलाए एक दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

सीहोर : कवित्री और कवि ने चलाए एक दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण

  • हो गया मेल फिमेल हास्य कवियों में दिलचस्प मुकाबला हंस हसकर लोटपोट हो गए कई श्रौता
  • अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर हुआ हास्य कवि सम्मेलन

Kavi-sammelan-sehore
सीहोर। उज्जैन से कविता पाठ करने पहुंची कवित्री निशा देवी और कवि राम मनावत में बुधवार को शहर के गणेश गार्डन मंडी मेंं पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन में बात हीं बात में जोरदार मुकाबला हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण चला दिए। मेल फिमेल हास्य कवियों में हुए दिलचस्प मुकाबले ने श्रौताओं को हंस हंसाकर लोटपोट कर दिया तो वही विकट स्थिति में कवियों की इस जुबानी जंग को कवि सम्मेलन के आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह पंवार और अन्य कवियों श्रौताओं ने बीच बचाव कर शांत कराया।


प्रतिवर्षानुसार मंडी में भाजपा नेता मान सिंह पंवार के द्वारा अटल जी के जन्म दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अखिेलश राय और विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप बिजोरिया ने माता सरस्वती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कवि हुकुम सिंह देशप्रेमी, भरत पांडेया, सीमा शर्मा,हजारीलाल हबलदार ने हास्य व्यंग और अटल जी को समर्पित काव्य पाठ किया। गीत सुनाने मंच पर पहुंची उज्जैन की कवित्री को संचालन कर रहे कवि राम मनावत ने भूमिका बांधते हुए छेडऩा शुरू कर दिया देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे पर करारे शब्दों के बाण चलाना शुरू कर दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह पंवार ने पूर्व पीएम के जीवन पर प्रकाश डाला। आयोजक मंडल के सदस्यों ने अतिथियों कवियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कवि सम्मेलन मेंं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिध भाजपा कार्यकर्ता गणमानीय नागरिक मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: