- बिना बिजली की सिंचाई परियोजना देकर अटलजी के सपने को मोदीजी ने नदी जोड़कर पूरा कर दिया : विधायक सुदेश राय
सीहोर। श्यामपुर में मंगलवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। पार्वती कालीसिंध लिंक परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदी जोड़कर पूरा कर दिया है और उन्होने लाखों किसानों को बिना बिजली की दो सिंचाई परियोजनाऐं देकर खुशियों से भर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा क्षेत्र का समग्र विकास किया जा रहा है। विधायक सुदेश राय ने कहा की भाजपा के द्वारा किसानों बच्चों महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है इस के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है। अब क्षेत्र के किसानों को सिंचासई के लिए बिजली की भी कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकी इस योजना के द्वारा खेतों में स्प्रिंकलर पददति से सिंचाई होगी और प्रेशर से पानी मिलेगा। उन्होने कहा की हजारों करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजना को मुर्तरूप देने में प्रशासनिक अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
श्यामपुर के कृषि उपज मंडी शासकीय स्कूल प्रांगण में आयोजित किसान जल सम्मेलन का शुभारंभ राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा विधायक सुदेश राय ने किया। विधायक सुदेश राय ने कहा की हम प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री का हम बहुत आभार व्यक्त करते हैं उन्होने सीहोर जिले को 2.5 हजार करोड़ की सौगात दी इसी के अंतर्गत जिले को नर्मदा पार्वती कालीसिंध लिंक परियोजना से जोड़ा जिससे क्षेत्र की हजारों हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा किसानो की खेती की उपज दोगुनी होगी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा व्यापार में बढ़ोतरी होगी रोजगार के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र सिंह रचना मेवाड़ा जनपद अध्यक्ष निमाड़ी बाई उपाध्यक्ष ललता प्रसाद दांगी भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसडीएम तन्मय वर्मा श्यामपुर तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले सहित बढी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें