नई दिल्ली (रजनीश के झा)। ग्रामीण क्षेत्रों में ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाने वाले ग्रासरूट्स लीडर्स को सम्मानित कर चरखा ने अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया. शनिवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्स में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 'गूंज' के संस्थापक अंशु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस अवसर पर चरखा संस्थापक संजॉय घोष सहित चरखा के विकास में प्रमुख भूमिका निभाने वाले इसके पूर्व अध्यक्ष स्व. शंकर घोष, स्व. तिलक मुखर्जी, पूर्व सीईओ स्व. मारिओ नोरहोना और पूर्व सचिव स्व. अनिल सिंह को श्रद्धांजलि के साथ हुई। इस मौके पर चरखा अध्यक्ष उषा राय ने संस्था के 30 साल के सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चरखा टीम न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में लिखने वालों की क्षमता को पहचान कर उन्हें मीडिया की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है बल्कि ज़मीनी स्तर पर समुदाय में बदलाव लाने वाले ग्रासरूट्स लीडर्स को भी प्रोत्साहित कर संजॉय के विज़न को पूरा कर रही है.
सोमवार, 9 दिसंबर 2024
ग्रासरूट्स लीडर्स को सम्मानित कर चरखा ने मनाया अपना 30वां स्थापना दिवस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें