सीहोर : आप कार्यकर्ता उतरे सड़क पर,नारेबाजी कर दर्ज कराया आक्रोश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

सीहोर : आप कार्यकर्ता उतरे सड़क पर,नारेबाजी कर दर्ज कराया आक्रोश

  • अम्बेडकर प्रतिमा के सामने की गृहमंत्री को सदबुद्धी देने की प्रार्थना

Aap-sehore-protest
सीहोर। सैकड़ों आप कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतरे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा लोकसभा में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए आपत्ति जनक बयान को लेकर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। आप कार्यकर्ताओं ने गंज स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय गृहमंत्री को सदबुद्धी देने की प्रार्थना की और कोतवाली चौराहा पहुंचकर अम्बेडकर की फोटो को हाथों में रखकर पार्टी के झंडे लहराए और जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।


राष्ट्रध्यक्ष एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आहवान पर प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल के निर्देश पर प्रदेश संगठन मंत्री सज्जन सिंह परमार के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष इंजी कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में सर्व प्रथम चाणक्यपुरी स्थित कृष्णा गार्डन में पार्टी का जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आप जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प मालाऐं पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को प्रदेश संगठन मंत्री परमार एवं भोपाल जिलाध्यक्ष सीपी सिंह चौहान ने संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रमों को लेकर मार्गदर्शन दिया। तत्पश्चात आप कार्यकर्ता गंज स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे यह पर उन्होने बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को नमन कर उनके प्रति अपमान जनक टिप्पणी करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सदबुद्धी देने की प्रार्थना की। आक्रोशित आप कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष इंजी कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा पहुंचे और प्रदर्शन किया।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इंजी कृष्णपाल सिंह बघेल ने कहा की गृहमंत्री अपने पद की गरीमा भूल गए है यही कारण है की वह संविधान निर्माता गरीबों वंचितों के मसीहा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर रहे है, उनकी बुद्धी खराब हो गई जिस कारण आम आदमी पार्टी उनको सदबुद्धी देने की कामना बाबा साहेब से ही कर रही है। जिस से गृहमंत्री फिर कभी देश के महापुरूषों का अपमान नहीं करें। बघेल ने कहा की नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री को इस्तिफा देना चाहिए और देश से माफी भी मांगना चाहिए। प्रदर्शन में आप कार्यकर्ता हरिप्रसाद मल्होत्रा, फूल सिंह पारके, अमित यादव, महान कौशल, साजिद मंसूरी, मुख्तार हुसैन, सलीमुद्दीन खान,राकेश धाकड़, अनिल सिंह, चेतन वास्तवार, हिमालय कौशल,जावेद रहमान,देवराज वर्मा,गोपाल कृष्ण वर्मा,केदार यादव, रोहित, उमंग लुनिया, धर्मेद्र चौहान, दीपांश सिंह,अनिल चौहान, अंकित चौहान, जगदीश परमार, राजेंद्र सिंह परिहार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: