सीहोर : 2378 हजार करोड़ रूपये लागत की दो सिंचाई परियोजनाओं को शासन से स्वीकृति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 दिसंबर 2024

सीहोर : 2378 हजार करोड़ रूपये लागत की दो सिंचाई परियोजनाओं को शासन से स्वीकृति

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को जयपुर से करेंगे परियोजनाओं का शुभारंभ
  • अब विधानसभा क्षेत्र के सीहेार और श्यामपुर तहसील के 110 गावों को मिलेगा सिंचाई के लिए भरपूर पानी

Water-canal-sehore
सीहोर। किसान हितैशी विधायक सुदेश राय के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के लाखों किसानों की वर्षो पुरानी पर्याप्त सिंचाई और पीने का पानी उपलब्ध कराऐं जाने की मांग पूरी होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विधायक सुदेश राय के अनुरोध पर 2378 करोड़ रूपये लागत की पार्वती कॉम्प्लेक्स लिफ्ट सिंचाई पार्वती कालीसिंध लिंक परियोजना एवं जेठला वृहद माइको उद्वहन सिंचाई परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधायक सुदेश राय ने रविवार को श्यामुपर में सिंचाई परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता जनपद सदस्य सरपंच एवं जलसंसाधन विभाग के अधिकारी ग्रामीणजन उपस्थित रहे। दोनों सिंचाई परियोजनाओं से विधानसभा क्षेत्र सीहेार और श्यामपुर तहसील के 110 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध होगा। काली सिंध डायवजज़्न सिस्टम की डीपीआर नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी ने तैयार कर ली है। पूरी परियोजना की लागत की 90 फीसदी शेयर केंद्र सरकार और 10 फीसदी शेयर मप्र सरकार देगी। परियोजना के तहत श्यामपुर और करैया में पार्वती नदी पर दो अलग अलग बैराज बनेगें। सीहोर के जैठला में ही पार्वती नदी पर एक माइक्रो सिंचाई परियोजना और पड़ोन में दो छोटे बांध बनाए जाएंगे। आगामी 25 दिसंबर को जयपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।


एैसी है पार्वती कालीसिंध लिंक परियोजना

विधानसभा क्षेत्र सीहोर के लिए स्वीकृत हुई सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक सुदेश राय ने बताया की पार्वती कॉम्प्लेक्स लिफ्ट सिंचाई पार्वती कालीसिंध लिंक परियोजना की लागत कुल अनुमानित लागत 1112 करोड़ 19 लाख रूपये है। परियोजना से कुल 18500 हेक्टेर रकबा सिंचित होगा। परियोजना से क्षेत्र के 40 गांव के किसानों को लाभ मिलेगा। जिस के लिए पार्वती नदी पर करिया एवं श्यामपुर बैराज का निर्माण कर करिया बैराज के पानी को श्यामपुरा बैराज में डाला जाएगा। इस महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना में कुल 1954.364 हेक्टेयर भूमि डूब में आएगी जिस में कुल 793.01 हेक्टर भूमि सरकारी है और 1161.35 हेक्टर भूमि निजी है। परियोजना में आने वाले डूब क्षेत्र में रहने वाले लगभग 418 किसान परिवार भी प्रभावित होंगे जिन्हे विस्थापित किए जाने की योजना बनाई गई है।


इतना रहेगा बैराज में पानी

जलसंसाधन सिंचाई विभाग के मुताबिक करिया और श्यामपुर बैराज में कुल 70.89 मि.घ.मीटर पानी का भराव होगा जिस में करिया बैराज में कुल 35.59 मि.घ.मी. एवं श्यामपुर बैराज मेंं 35.30 मि.घ.मीटर पानी रहेगा। परियोजना में वाषिज़्क अधिकतम विद्युत खपत 10.06 मेगावाट के लगभग होगा। विद्युत व्यय पर प्रति वषज़् 8167/ प्रति हेक्टेयर खचज़् होगा। परियोजना में आने वाली भूमि का अधिग्रहण और पुनर्वास का काम जल्द ही शुरू होगा और मार्गो सहित एचटी लाइन शिफ्टिंग, ब्रिज आदि का कायज़् भी शुरू किया जाएगा।


एैसी है जेठला वृहद माइको परियोजना

विधायक सुदेश राय ने जेठला वृहद माइको उद्वहन सिंचाई परियोजना को लेकर बताया की इस परियोजना की अनुमानित लागत 1266 करोड़ 66 लाख रूपये है। इस परियोजना से लगभग 29 हजार हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। पावज़्ती नदी पर निमाणज़धीन पावज़्ती रिन्सी बांध से पानी लेकर बांध में भंडारण किया जाएगा। परियोजना में क्षेत्र की कुल 1259, 64 हेक्टेयर भूमि डूब में आएगी। जिस में 123,86 हेक्टेयर भूमि सरकारी है और 250,00 हेक्टेयर भूमि वन विभाग और 885.77 हेक्टेयर भूमि निजी लोगों की है। परियोजना से क्षेत्र के 625 परिवारों के प्रभावित होने की संभावना है।


शुरू होगा भूमि अधिग्रहण

जलसंसाधन सिंचाई विभाग के मुताबिक परियोजना के अंतर्गत बनाऐं जाने वाले बांध में कुल 101 मि घन मीटर पानी भराव की क्षमता होगी। परियोजना के संचालन में प्रति वर्ष 23.35 मेगावाट की बिजली की खपत होगी जिस पर कुल प्रति वषज़् 12093 प्रति हेक्टेयर खचज़् आएगा। जेठला वृहद माइको उद्वहन सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के कुल 70 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा। परियोजना में आने वाली भूमि का अधिग्रहण और पुनर्वास का काम जल्द ही शुरू होगा और मागोज़् सहित एचटी लाइन शिफ्टिंग, ब्रिज आदि का कायज़् भी शुरू किया जाएगा।


इन गांवों को मिलेगा फायदा

विधानसभा क्षेत्र सीहेार के ग्राम,मगरदीखुदज़्, चांदबाद, जांगिड़, मानपुरा, बिसनखेड़ा, रावतखेडा, छतरपुरा, पाटेर, अछारोही, सीलखेडा, जुंगराजपुरा बाजारगांव, बरखेडा हसन, पडालिया, कोलूखेडी, पथरिया, मोतीपुरा, भेरूपुरा, मराठी, चरनाल, गंड़ी, फंदा, हीरापुर, मझेडा, सुआखेडी, बासियारा, वनखेडा, पानविहार, श्यामपुर, टप्परबिछिया, बिछिया, भाटपुरा, चैनपुरा, सिंकंदरगंज, इमलियाहसन, गवा, सातनवारी, लोधीपुरा, उमरझिरी, काकूखेडी, अरनिया सुल्तानपुर पीलूखेडी, पडियाला, बैरागढ़ छतरी, पीपलखेडा, हसनपुर टिटोनिया, बनखेड़ा, अहमदपुर,अमजद नगर, नाईहेड़ी, देहरी, बदरकासिनी, दौलतपुरा, हत्याखेड़ा, इमलियाभोज, मंडखेडा, हिनोती, खाईखेडा, बरखेडा देवा, कालिकेडी, सोठी, बैरागढ खुमान, बमुलिया दौराहा, घाटपलासी, निपानियाखुदज़्, निपानियाकलां, मगरखेडा, रामपलासी, कचनारिया, सिराडी बराडीकलां, धनखेड़ी, खुशामदा, झरखेडा, मुंजखेडा, डम्पिंग, बरखेडा खरेट, चौकी,शाहजहापुर, भौज, बरखेडी, कतपोन, सोनकच्छ, सतपोन, जमुनियाखुदज़्, बराडीकलां, सतोरनिया, तोरनिया, छापरी दौराहा, झागरिया, निवारिया, मित्तूखेड़ी, गुलखेडी, कादमपुर, मुख्तारनगर, कादराबाद, सरखेडा, खण्डवा, धोबीखेडी, खजुरियाकला, खजुरियाखुदज़्, जाजनखेडी, नौनीखेडी काजी, करंजखेडा गांव के किसानों को सिंचाज़्इ परियोजनाओं का लाभ मिलेगा।


जल्दी शुरू होंगी दोनों परियोजनाऐं

शासन ने पार्वती कॉम्प्लेक्स लिफ्ट सिंचाई पार्वती कालीसिंध लिंक और जेठला वृहद माइको उद्वहन सिंचाई परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। दोनों सिंचाई परियोजनाओं की लागत अनुमानित 2378 करोड़ रूपये है। सीहोर श्यामपुर तहसील के लिए 120 गावों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। जल्दी ही भूमि अधिग्रहण का कायज़् शुरू होगा।


सबको मिलेगा पानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के द्वारा हमारी विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी सौगात दी गई है। किसानों के हित जनता की सेवा हमेशा करते रहना ही परम लक्ष्य है। परियोजना के क्रियांवन से कुछ परेशानियां भी होंगी लेकिन सभी के सहयोग से रास्ता निकाला जाएगा। किसानों को सिंचाई और पीने के लिए भरपूर पानी मिलेगा तो खेती को लाभ का धंधा बनने से कोई रोक नहीं सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: