- निर्माता निशांत उज्जवल की फ़िल्म “माई प्राउड ऑफ भोजपुरी” को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड
- उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के कर कमलों से हुआ 19वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड का भव्य उद्घाटन
मुंबई (रजनीश के झा)। 19वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (BFA) में पावर स्टार पवन सिंह को उनकी सुपर हिट फिल्म “बेवफा सनम” के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला, जबकि भोजपुरी फिल्म “सिंह साहब द राइजिंग” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अंजना सिंह को दिया गया. वहीँ इस साल 19वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (BFA) में बेस्ट फिल्म के कैटगरी में यह अवार्ड निर्माता निशांत उज्जवल की फ़िल्म “माई प्राउड ऑफ भोजपुरी” को मिला। वहीं, इस अवार्ड शो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से जगमगा उठा। तो कलाकारों ने भी अपने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस से इस शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में मनोरंजन, संस्कृति और सिनेमा का शानदार संगम देखने को मिला। सुपर स्टार रितेश पांडेय, समर सिंह, तनु श्री, अनारा गुप्ता, काजल यादव, अपर्णा मलिक सरीखे कलाकारों ने अपने ठुमकों से अवार्ड शो में मौजूद तमाम लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. अवार्ड शो में पंडित प्रेम प्रकाश दुबे जी, राज सोनी (एंकर), रत्नेश सिंह और प्रीति मौर्य, हर्षित मूर्ति और सैयाना सिंह, के.के. गोस्वामी (एंकर) एवं देव सिंह और अंजना सिंह (एंकर) ने भी खूब फनकारी की और सबों का पुरजोर मनोरंजन किया.
इससे पहले भोजपुरी सिनेमा की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो 19वां भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (BFA) का भव्य आयोजन मुंबई के अथर्वा कॉलेज में किया गया, जिसका शुभारम्भ विधिवत रूप से उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के हाथों हुआ. उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने वक्तव्य में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को और ऊँचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया. मौके पर उनके साथ पद्मभूषण उदित नारायण, इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा, इम्पा संरक्षक टीपी अग्रवाल, अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह, अभिनेता कुणाल सिंह, बिहार के माननीय विधायक विनय बिहारी, हेमंत पांडेय और शैलेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. इस दौरान अवॉर्ड समारोह के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने माननीय मंत्री का स्वागत करते हुए भोजपुरी सिनेमा के प्रति उनके समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा, "नंदी जी हमेशा भोजपुरी कलाकारों और पूर्वांचल के लोगों का समर्थन करते हैं। उनका यहां आना पूरी इंडस्ट्री के लिए प्रेरणा है।" यह अवॉर्ड समारोह भोजपुरी सिनेमा की उपलब्धियों और प्रतिभाओं को सम्मानित करने का मंच है। यह न केवल कलाकारों के काम को सराहता है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि 19वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड ने इस बार भी अपने ऐतिहासिक आयोजन से यह साबित कर दिया कि भोजपुरी सिनेमा का भविष्य उज्जवल है और यह अपने दर्शकों के दिलों में हमेशा जगह बनाए रखेगा। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को आगे बढाने में योगदान देने वाले सभी शख्सियत का आभार जताया.
बेस्ट फिल्म और प्रमुख अवॉर्ड्स:
01. माई प्राइड ऑफ भोजपुरी)
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म------ निशांत उज्जवल
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक------रजनीश मिश्रा
सर्वश्रेष्ठ गीत ------- प्यारे लाल यादव "कवि"
सर्वश्रेष्ठ गायिका महिला------प्रियंका सिंह
02. विवाह 3
बेस्ट एक्टर कॉमेडी------रोहित सिंह "मटरू"
सर्वश्रेष्ठ संवाद------रजनीश मिश्रा
सर्वश्रेष्ठ सहायक पुरुष------अवधेश मिश्रा
03. इश्क
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक------ राजकुमार आर.पांडेय
सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफी ----------- अविनाश सिंह
सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन ------- शेरा
04 देवरानी जेठानी 01
सर्वश्रेष्ठ संपादन------- गुरजंट सिंह
सर्वश्रेष्ठ कहानी-------अरविंद तिवारी
05. दाग एगो लांछन
सर्वश्रेष्ठ सहायक महिला ----- निशा तिवारी
06. बेवफ़ा सनम
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष ------- पवन सिंह
सर्वश्रेष्ठ छायांकन---प्रमोद पांडे
07. सिंह साहब द राइजिंग
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री महिला ------- अंजना सिंह
सर्वश्रेष्ठ पटकथा-------शुभम सिंह
08 जान लेबू का
सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष -------दिनेश लाल यादव "निरहुआ"
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर -------- संजय कोर्वे
09 मीत ना मिला रे मनका) सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक----दिनेश यादव
10. एक था जोकर) सर्वोत्तम प्रचार डिज़ाइन -------- नरसू
11 सेनूर सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक ---- जे.नीलम
सामाजिक मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म------संदीप सिंह, अरविंद कुमार अग्रवाल
12 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म------अभय सिन्हा
13. स्पेशल ज्यूरी मेंशन ----- मंजुल ठाकुर, अपूर्वा मेदतिया, मोनिका सिंह (Enter10 ---- फिल्म - एक दिन की सास)
14 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेता------यश कुमार
15 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेत्री----काजल यादव
16 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड------ अरशद अशफाक खान
17 विशेष पुरस्कार------प्रदीप सिंह
18 विशेष पुरस्कार------संदीप सिंह (बी4यू)
19 विशेष पुरस्कार------रितेश पांडे
20 विशेष पुरस्कार - मनोज कुमार (बिलीव म्यूजिक इंडिया)
21 विशेष पुरस्कार------विनय बिहारी (विधायक)
21 विशेष पुरस्कार------अजय गुप्ता (व्यवसायी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें