इस संबंध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री तंवर और किसान नेता खुमान सिंह का कहना है कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भरी संसद में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर संविधान निर्माता के बारे में अपमानजनक शब्दों से अपमानित किया, और कहा, कि आप अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर का नाम बार बार लेते हो। यदि अम्बेडकर की जगह भगवान का नाम लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग पा सकते थे। इस सम्बंध में विपक्ष पार्टीयों द्वारा विरोध प्रकट किया गया है। एवं गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की माग की गई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहमदपुर द्वारा अमित शाह से इस्तीफे की मांग करने बाबत् ज्ञापन प्रस्तुत है।
कांग्रेसियों ने मंगलवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। गृह मंत्री अमित शाह को अपने बयान पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। अगर वह माफी नहीं मांगते तो तुरंत पीएम मोदी को उनका इस्तीफा लेना चाहिए। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर संविधान बचाओ अमित शाह हटाओ के नारे भी लगाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने घमंड की बात करके महान लोगों को अपमानित किया। कभी किसानों को तो कभी युवाओं व आमजन को प्रताड़ित करने का काम करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें