मधुबनी : मुख्यमंत्री ने जिले के 255 पंचायतों में 385 खेल मैदान का किया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

मधुबनी : मुख्यमंत्री ने जिले के 255 पंचायतों में 385 खेल मैदान का किया शुभारंभ

  • मुख्यमंत्री ने  ने 63,827.35 लाख रुपये राशि के 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से किया शुभारंभ। 
  • जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा के साथ साथ  सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के खेल प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर, साथ ही जिले में 297605 मानव दिवस का भी होगा सृजन। 

Sports-ground-inaugration
मधुबनी (रजनीश के झा)। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 63,827.35 लाख रुपये राशि के 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से  शुभारंभ किया,जिसमे मधुबनी जिले के 255 पंचायतों में 385 खेल मैदान भी शामिल है। जिले में मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा,जिससे जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा के साथ साथ  सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के खेल प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर,साथ ही जिले में 297605 मानव दिवस का भी होगा सृजन।   पटना में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम  की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई,जिसमे जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,डीडीसी दिपेश कुमार सहित  कई पदाधिकारी समाहरणालय स्थित वीसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से जुड़ें,वही संबधित प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय अधिकारी/कर्मी,स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर कार्यारंभ करवाया।  जिले में खेल मैदान के विकास के फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उनका उत्साह वर्धन भी होगा खेल मैदान विकसित होने से युवाओं के बीच खेल प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्धाओं के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। 


खेल मैदान के विकास के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे ।बताते चल की भूमि की उपलब्धता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन प्रकार के खेल मैदान विकसित किया जा रहे हैं पहले प्रकार के खेल मैदान बड़े आकार के होंगे जिनका क्षेत्रफल 4 एकड़ तक का होगा। बड़े खेल मैदान में गांव के युवाओं को खेलने के लिए क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल ,वालीबाल, रनिंग ट्रेक बैडमिंटन ऊंची कूद लंबी कूद कबड्डी और खो-खो खेलों की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जाएगी। दूसरे प्रकार के खेल में मैदान का आकार मध्यम आकार के होंगे जिनका क्षेत्रफल एक से डेढ़ एकड़ तक का होगा। मध्यम आकार के खेल मैदान में क्रिकेट ,फुटबाल, बास्केटबाल वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, ऊंची कूद और लंबी कूद की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जाएगी। तीसरे प्रकार के खेल मैदान छोटे आकार के हैं जिनका क्षेत्रफल एक एकड़ से कम है। इसमें  चार की खेल सुविधाएं बास्केटबाल वालीबाल रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन की सुविधा उपलब्ध होगी। जिले के 255 पंचायतों में 385 स्थानों पर  खेल मैदान निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।आंधराठाड़ी  में 16 बाबूबरही में 17 बासोपट्टी में 17 बेनीपट्टी में 23 बिस्फी में 17 घोघरडीहा में 17 हरलाखी में 12 जयनगर में 13 झंझारपुर में 22 कलुआही में 6, खजौली में 10 लदनिया में 14 ,लखनौर में 7 लोक कहां में 29 लौकीही में 40 मधेपुर में 22 मधुबनी में 14 माधवपुर में 9 पंडोल में 31 फुलपरास में 11 राज नगर में 22 खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा।।

कोई टिप्पणी नहीं: