- मुख्यमंत्री ने ने 63,827.35 लाख रुपये राशि के 5671 ग्राम पंचायतों में 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से किया शुभारंभ।
- जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा के साथ साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के खेल प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर, साथ ही जिले में 297605 मानव दिवस का भी होगा सृजन।
खेल मैदान के विकास के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे ।बताते चल की भूमि की उपलब्धता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन प्रकार के खेल मैदान विकसित किया जा रहे हैं पहले प्रकार के खेल मैदान बड़े आकार के होंगे जिनका क्षेत्रफल 4 एकड़ तक का होगा। बड़े खेल मैदान में गांव के युवाओं को खेलने के लिए क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल ,वालीबाल, रनिंग ट्रेक बैडमिंटन ऊंची कूद लंबी कूद कबड्डी और खो-खो खेलों की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जाएगी। दूसरे प्रकार के खेल में मैदान का आकार मध्यम आकार के होंगे जिनका क्षेत्रफल एक से डेढ़ एकड़ तक का होगा। मध्यम आकार के खेल मैदान में क्रिकेट ,फुटबाल, बास्केटबाल वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, ऊंची कूद और लंबी कूद की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जाएगी। तीसरे प्रकार के खेल मैदान छोटे आकार के हैं जिनका क्षेत्रफल एक एकड़ से कम है। इसमें चार की खेल सुविधाएं बास्केटबाल वालीबाल रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन की सुविधा उपलब्ध होगी। जिले के 255 पंचायतों में 385 स्थानों पर खेल मैदान निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।आंधराठाड़ी में 16 बाबूबरही में 17 बासोपट्टी में 17 बेनीपट्टी में 23 बिस्फी में 17 घोघरडीहा में 17 हरलाखी में 12 जयनगर में 13 झंझारपुर में 22 कलुआही में 6, खजौली में 10 लदनिया में 14 ,लखनौर में 7 लोक कहां में 29 लौकीही में 40 मधेपुर में 22 मधुबनी में 14 माधवपुर में 9 पंडोल में 31 फुलपरास में 11 राज नगर में 22 खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें