- यह प्लम केक का महत्व क्रिश्चियन समझते हैं
नयी दिल्ली (आलोक कुमार). यह प्लम केक है.इसका महत्व क्रिश्चियन समझते हैं.कहते हैं कि क्रिसमस तब लगता है जब ट्रेडिशनल प्लम केक भी आपके सेलिब्रेशन का हिस्सा हो.इसे घर पर बनाया जा सकता है.अगर आप घर पर प्लम केक बनाना नहीं चाहते हैं तो आपके घर के आसपास बेकरी होगा,वहां पर जाकर प्लम केक बनवाया जा सकता है. साल बीतने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले एक बड़ा त्यौहार सबका इंतजार कर रहा है. क्रिसमस...जी हां, इस दिन का इंतजार तो आपको भी होगा. चारों तरफ लाइट्स से शाम रोशन होती है और ट्रेडिशनल प्लम केक का मजा लिया जाता है. आप कोई भी डेजर्ट खा लें, लेकिन प्लम केक की कमी को कोई डेजर्ट रिप्लेस नहीं कर सकता है.यह एक मीठा, ड्राई फ्रूट्स से भरपूर और थोड़ा-सा कड़वा केक होता है.यह क्रिसमस के जश्न को और भी कास बनाता है.क्या आपको पता है कि इस स्पेशल केक को बनाने की तैयारी महीने भर पहले से हो जाती है. दिल्ली महाधर्मप्रांत में विकासपुरी पल्ली है.इस पल्ली में चर्च ऑफ़ आवर लेडी ऑफ़ ग्रेसिज़, विकासपुरी है.इस चर्च के सहायक पल्ली पुरोहित फादर निलेश कुमार हैं.इस पल्ली में 38 वार्ड है.पल्लीवासी क्रिसमस मूड में आ गए हैं. क्रिसमस जश्न पल्लीवासी 100 किलो वाला प्लम केक के संग मनाने का निश्चिय किए हैं.एक हाथ में केक का प्लेट दूसरे हाथ में डिस्पोजेबल कप में कॉफी का चुस्की लेंगे.खुश जनम पर्व का माहौल बन ही जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें