25 दिसंबर को क्रिसमस त्यौहार है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

25 दिसंबर को क्रिसमस त्यौहार है

  • यह प्लम केक का महत्व क्रिश्चियन समझते हैं

Plum-cake-christmus
नयी दिल्ली (आलोक कुमार). यह प्लम केक है.इसका महत्व क्रिश्चियन समझते हैं.कहते हैं कि क्रिसमस तब लगता है जब ट्रेडिशनल प्लम केक भी आपके सेलिब्रेशन का हिस्सा हो.इसे घर पर बनाया जा सकता है.अगर आप घर पर प्लम केक बनाना नहीं चाहते हैं तो आपके घर के आसपास बेकरी होगा,वहां पर जाकर प्लम केक बनवाया जा सकता है.  साल बीतने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले एक बड़ा त्यौहार सबका इंतजार कर रहा है. क्रिसमस...जी हां, इस दिन का इंतजार तो आपको भी होगा. चारों तरफ लाइट्स से शाम रोशन होती है और ट्रेडिशनल प्लम केक का मजा लिया जाता है. आप कोई भी डेजर्ट खा लें, लेकिन प्लम केक की कमी को कोई डेजर्ट रिप्लेस नहीं कर सकता है.यह एक मीठा, ड्राई फ्रूट्स से भरपूर और थोड़ा-सा कड़वा केक होता है.यह क्रिसमस के जश्न को और भी कास बनाता है.क्या आपको पता है कि इस स्पेशल केक को बनाने की तैयारी महीने भर पहले से हो जाती है. दिल्ली महाधर्मप्रांत में विकासपुरी पल्ली है.इस पल्ली में चर्च ऑफ़ आवर लेडी ऑफ़ ग्रेसिज़, विकासपुरी है.इस चर्च के सहायक पल्ली पुरोहित फादर निलेश कुमार हैं.इस पल्ली में 38 वार्ड है.पल्लीवासी क्रिसमस मूड में आ गए हैं. क्रिसमस जश्न पल्लीवासी 100 किलो वाला प्लम केक के संग मनाने का निश्चिय किए हैं.एक हाथ में केक का प्लेट दूसरे हाथ में डिस्पोजेबल कप में कॉफी का चुस्की लेंगे.खुश जनम पर्व का माहौल बन ही जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: