सीहोर : कच्चे घरों में रहने वाले नागरिक न हो मायूस, दिलाएंगे पीएम आवास योजना का लाभ : राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2024

सीहोर : कच्चे घरों में रहने वाले नागरिक न हो मायूस, दिलाएंगे पीएम आवास योजना का लाभ : राय

  • चार वार्डो के नागरिकों के लिए लगे केंप का विधायक सुदेश राय ने किया शुभारंभ 

Sehore-mla
सीहोर। शनिवार को विधायक सुदेश राय ने कोली पूरा स्थित नरसिंह मंदिर परिसर में क्षेत्र के चार वार्डो के नागरिकों के लिए आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत लगाए गए कैंप का शुभारंभ  किया। शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता नाना, पार्षद प्रतिनिधि राहुल राय सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 


कार्यक्रम में पहुंचे हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा प्रदेश में जनहित की अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। प्रचार प्रसार के बावजूद किन्हीं कारणों से अनेक नागरिक योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं जिसके लिए इस तरह के नागरिक हितेषी कैंप लगाए जा रहे हैं। विधायक श्री राय ने कहा कि कम के माध्यम से पीएम सुनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था, विधवा दिव्यांग पेंशन योजना, स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना आयुष्मान सहित अन्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिया जा रहा है। शहर में कच्चे घरों में रहने वाले नागरिकों को मायूस होने की जरूरत नहीं है प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू हो चुकी है सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि नरसिंह मंदिर परिसर में वार्ड नंबर 1,2,3 और 29 के नागरिकों के लिए यह कैंप लगाया गया था इसी प्रकार शहर के अन्य क्षेत्र में भी नगर पालिका के माध्यम से कैंप लगाए जाएंगे। विधायक सुदेश राय ने समस्त नागरिकों से कैंपों में पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की जनहित हितेषी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: