नेपाल प्रीमियर लीग के पहले मैच में 14 गेंदों पर 14 रन बनाने वाले धवन काठमांडू गोरखाज के खिलाफ खेले दूसरे मैच में 51 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. ये नेपाल प्रीमियर लीग में अब तक किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला दूसरा बड़ा स्कोर है. 141 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी के दौरान धवन ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. इस पारी के बाद वो अब करनाली याक्स टीम ही नहीं बल्कि लीग में भी दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. 5 मैचों के बाद NPL में उनके जनकपुर बोल्ट्स के विरूद्ध 14,काठमांडू गुरखाज़ के विरूद्ध 72*,चितवन राइनोज़ के विरूद्ध 45,बिराटनगर किंग्स के विरूद्ध 5 और पोखरा अवेंजर्स विरूद्ध 11में शामिल नहीं थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें