सीहोर : चालीस दिवसीय सीहोर उत्सव मेला का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

सीहोर : चालीस दिवसीय सीहोर उत्सव मेला का हुआ शुभारंभ

  • मेले में दिखाई देगी पहली बार सीहेार में समुद्री टनल : राय  

Sehote-utsav
सीहोर। बीएसआइ मैदान पर आयोजित होने जा रहे सीहोर उत्सव मेला का रविवार की शाम वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय,विधायक सुदेश राय श्रीमति अरूणा राय ने भगवान श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर रिवन काटकर शुभारंभ किया। मेला आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। चालीस दिवसीय उत्सव मेले में पहली बार आई बुलेट ट्रेन, समुद्री फिश टनल झूले और सांस्कृतिक मंच का वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय,विधायक सुदेश राय श्रीमति अरूणा राय ने अवलोकन किया।


शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय ने कहा की समुद्री मछलियों सहित अन्य जीव जंतूओं का इस प्रकार से पालन पौषण करना काफी मुशिकल होता है जबकी सीहोर उत्सव मेले में बच्चों को पहलीबार  समुद्री टनल में इंजॉय करने का मौका मिलने जा रहा है। इस टनल से अनेक प्रकार के समुद्री जीवों को भी देखने और समुद्री वातावरण को समझने का मौका बच्चों को मिलेगा। विधायक सुदेश राय ने कहा की इतिहासिक सीहेार उत्सव मेला शहर के नागरिकों के लिए बेहतरीन मनोरंजन लेकर आया है। बुलेट ट्रेन, बड़ी नाव झूलों और मनमोहन दुकानों ने मन प्रशंन्न कर दिया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति अरूणा राय ने कहा की मेला केवल बच्चों और बड़ों के लिए हीं नही महिलाओं के लिए भी अनेक खाने पीने एवं श्रृंगार सामग्री की दुकाने और मनमोहक झूलों के साथ संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद मेले में मिलेगा यह हमारे शहर के लिए चालीस दिन का महा उत्सव है।


आयोजन समिति के डॉ राखी वाला सिंगारे एवं इमरान खान ने संयुक्त रूप से बताया की नगर पालिका परिषद सीहोर और मयूर खेल एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा संयुक्त रूप से सीहेार उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला देखने आने वालों के लिए सुरक्षा और पार्किग की बेहतरीन व्यवस्था होगी। मेले में स्थानीय दुकानदार भी अपने व्यापारिक स्टाल लगा रहे है। यहीं नहीं शहर की प्रतिभाओंं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका भी मेले में मिलेगा और बाहर के कलाकार भी प्रस्तुति देंंगे। मेला आगामी 26 जनवरी तक लगा रहेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में आयोजन समिति के डॉ राखी वाला सिंगारे, इमरान खान,नौशाद खान, पार्षद मुकेश मेवाड़ा,तनवीर कुरैशी,ज्योति नरवरे, उजैर अलि बहादुर,रितिक सिंह, बिलाल कुरैशी,शमा तनवीर कुरैशी, आशीष गुप्ता, शेख मुंशी, राजेश मेवाड़ा, रिजवान पठान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि नागरिक मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: