सीहोर : नामदेव समाज राष्ट्रीय व प्रांतीय अधिवेशन में दिया एकता का संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

सीहोर : नामदेव समाज राष्ट्रीय व प्रांतीय अधिवेशन में दिया एकता का संदेश

  • सरकार से छपाई सिलाई कला बोर्ड के गठन की मांग

Namdev-samaj-sehore
सीहोर। पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला में नामदेव छीपा समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित समाज बंधुओं ने एकजुट होकर समाज व राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिलाई कला मंडल मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने की। इस मौके पर सरकार से छपाई सिलाई कला बोर्ड के गठन की मांग की गई। इस मौके पर सीहोर जिले के से भी अध्यक्ष श्री माहेश्वरी के नेतृत्व अनेक पदाधिकारी पहुंचे थे। इसमें मध्यप्रदेश से भानुमति गुजरानिया और कोमल नामा शामिल थे।


अधिवेशन में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राज्य आपदा एवं प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय कुमार रोहिल्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। उन्होंने समाज के सभी संगठनों को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने पत्रकारों से संवाद में कहा कि समाज ने पूरे देश में संगठित होने की हुंकार भरी है। सभी राज्यों में अधिवेशन कर समाज को शक्तिशाली बनाएंगे। प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गोठरवाल ने सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया। अधिवेशन में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया गया। केंद्र व राज्य सरकार से राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर छपाई-सिलाई कला बोर्ड का गठन करने के साथ छीपा समाज को राजनीति व सरकारी सेवाओं में उचित भागीदारी देने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिलाई कला मंडल एमपी के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने की। अधिवेशन में विधायक रामस्वरूप लांबा, विनय कुमार नामा, रामस्वरूप खंडेलवाल, दुर्गालाल नामा, नीरज मोनू, गायत्री नामा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: