पटना : लालू प्रसाद यादव जी का अमर्यादित बयान शर्मनाक : पूजा एन शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 दिसंबर 2024

पटना : लालू प्रसाद यादव जी का अमर्यादित बयान शर्मनाक : पूजा एन शर्मा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार की बेटियों पर दिया गया अमर्यादित बयान को हम सहन नहीं कर सकते हैं.राजद सप्रीमों लालू प्रसाद यादव जी का अमर्यादित बयान बहुत ही शर्मनाक है. यह जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष पूजा एन शर्मा का कहना है.आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव जी को प्रदेश की हर माता, बहन और बेटी से इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए...

Jdu-attack-lalu-yadav
पटना. (आलोक कुमार).बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद सियासत गरमा गई. बीजेपी ने पलटवार करते हुए उनके बयान को शर्मनाक करार दिया है. आज जनता दल यूनाइटेड प्रदेश कार्यालय में जदयू की नेत्रों के द्वारा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव जी के दिए गए बयान पर आक्रोश मार्च निकाला गया.

    

जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग रजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी ने हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए कहा, हम प्रदेश की महिलाएं उसकी कड़ी निंदा करते हैं, उसका बहिष्कार करते हैं.लालू प्रसाद यादव जी अपनी उम्र की वजह से लगता है कि वह भूल गए हैं कि कैसे 19 साल पहले, 2005 के पहले जब उनके शासनकाल था, तो महिलाओं के इज्जत और आबरू के साथ उन्हें की राजद पार्टी खिलवाड़ करती थी. महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता था.आज जब हमारे पिता स्वरूप माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं, तो हमारे विपक्ष को यह डर है कि कहीं हमारे मुख्यमंत्री जी के द्वारा किए गए कार्यों को देखकर 50% की आबादी हमारी आधी आबादी , वह कहीं अपना मत 2025 में हमारे मुख्यमंत्री जी को ना दे दें.  इसी डर में और इसी बौखलाहट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी ने ऐसी अभद्र टिप्पणी हमारे मुख्यमंत्री जी के लिए की है.उनकी यह टिप्पणी उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है और उनकी महिलाओं के प्रति कुंठित सोच को भी दिखता है.जो खुद 7 बेटियों का पिता हो उसके मुंह से इस तरह की टिप्पणी शोभा नहीं देती.लालू प्रसाद यादव जी को प्रदेश की हर माता, बहन और बेटी से इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. इस आक्रोश मार्च में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉक्टर भारतीय मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा एन शर्मा, ममता शर्मा, प्रवक्ता अंजुम आरा,नेहा निसार संग महिलाएं मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: