सीहोर : बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता : विधायक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2024

सीहोर : बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता : विधायक

  • विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों के लिए नवीन स्कुल भवन हुए स्वीकृत 

Sudesh-rai-sehore
सीहोर। विधानसभा क्षेत्र के पांच गावोंं में नवीन स्कूल भवन स्वीकृत होने पर विधायक सुदेश राय ने कहा की बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विधायक सुदेश राय अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के सर्व विकास और सुरक्षा के लिए भी प्रयासरत है। बच्चों के सर्व विकास के लिए सपर्पित विधायक सुदेश राय के प्रयास से ही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिजलोन,सिराड़ी,पाटन, डोडी और जमोनिया टैंक में संचालित सरकारी स्कूलों के लिए नवीन स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा प्रदान की गई है। उक्त गांवों में संचालित शासकीय माध्यमिक स्कूलों के भवन जीर्णशीर्ण हो चुके थे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामवासियों के साथ स्कूल के शिक्षक शिक्षिओं ने भी बच्चों के शिक्षण कार्य में आ रही समस्याओं से विधायक सुदेश राय को अवगत कराया गया था।


विधायक सुदेश राय ने क्षेत्रीय सांसद आलोक शर्मा स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से जीर्णशीर्ण शाला भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत करने के लिए अनुरोध किया था। नवीन स्कूल भवनों का निर्माण पी.आई.यू. पी.डब्लू.डी के माध्यम से होगा। बिजलोन स्कूल भवन के लिए 43 लाख 26 हजार रूपये सिराड़ी स्कूल भवन के लिए 43 लाख 26 हजार एवं पाटन स्कूल भवन निर्माण के लिए 51 लाख डोडी स्कुल भवन के लिए 51 लाख और जमानिया स्कूल प्राथमिक स्कूल भवन निर्माण के लिए भी 51 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। सभी स्कूल भवनों का निर्माण एमएस मॉडल पर किया जाएगा। जिस में हवा के लिए समुचित खिड़की दरबाजे वेंटीलेटर दिव्यांग बच्चों के लिए रेंप और सीडिय़ा सहित अन्य सभी जरूरी सुविधाऐं होंगी। नवीन स्कुल भवन स्वीकृत कराए जाने पर क्षेत्र के सरपंचों और ग्रामवासियों ने विधायक सुदेश राय का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: