- विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों के लिए नवीन स्कुल भवन हुए स्वीकृत
विधायक सुदेश राय ने क्षेत्रीय सांसद आलोक शर्मा स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से जीर्णशीर्ण शाला भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत करने के लिए अनुरोध किया था। नवीन स्कूल भवनों का निर्माण पी.आई.यू. पी.डब्लू.डी के माध्यम से होगा। बिजलोन स्कूल भवन के लिए 43 लाख 26 हजार रूपये सिराड़ी स्कूल भवन के लिए 43 लाख 26 हजार एवं पाटन स्कूल भवन निर्माण के लिए 51 लाख डोडी स्कुल भवन के लिए 51 लाख और जमानिया स्कूल प्राथमिक स्कूल भवन निर्माण के लिए भी 51 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। सभी स्कूल भवनों का निर्माण एमएस मॉडल पर किया जाएगा। जिस में हवा के लिए समुचित खिड़की दरबाजे वेंटीलेटर दिव्यांग बच्चों के लिए रेंप और सीडिय़ा सहित अन्य सभी जरूरी सुविधाऐं होंगी। नवीन स्कुल भवन स्वीकृत कराए जाने पर क्षेत्र के सरपंचों और ग्रामवासियों ने विधायक सुदेश राय का आभार व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें