सीहोर : राम ने हीं परशुराम के क्रोध को शांत कर दिया था आराम : पं तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

सीहोर : राम ने हीं परशुराम के क्रोध को शांत कर दिया था आराम : पं तिवारी

  • जनकपुरी बनी सिंधी कॉलोनी में हुआ ताड़का वध और धनुष कांड
  • रामजी ने तोड़ा शिव का धनुष, देवता हुए प्रसन्न,क्रोधित हुए परशुराम  
  • रामचरित मानस कथा पंडाल में हुआ रामचंद्र सीता जी का विवाह

Ram-katha-sehore
सीहोर। सिंधी कॉलोनी मैदान मंगलवार को जनकपुरी बन गया। राजा जनक ने सीता स्वयंवर आयोजित किया। भगवान श्री रामचंद्र जी ने शिवजी के धनुष को तोड़ दिया। धनुष कांड होते ही श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जय घोष के साथ फूलों की वर्षां कर दी। परशुराम ने पहुंचकर तांडव मचा दिया। लक्ष्मण जी ने परशुराम जी के क्रोध को बढ़ा दिया। पतित पावन श्रीरामचंद्र जी ने परशुराम जी के आक्रोशित मन को शांत किया। हनुमान मंदिर इंग्लिशपुरा से श्रीराम बारात का शुभारंभ किया गया। सीताराम विवाह महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिव शक्ति संस्कृतिक मंडल श्रीराम कथा आयोजन समिति के द्वारा शहर की सिंधी कॉलोनी स्थित मैदान पर झूलेलाल मंदिर के समक्ष आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा में मंगलवार को कथा व्यास ज्योति आचार्य उज्जैन नगरी से पहुंचे पंडित श्री अजय शंकर तिवारी ने श्री रामचंद्र जी के बालपन की सुंदर झांकी चौपाइयों के माध्यम से प्रस्तुत की और सीता स्वयंवर ताड़का वध, धनुष कांड सहित अन्य रामचरित मानस के भक्ति ज्ञानमय प्रसंग को श्रद्धालुओं के समक्ष रखकर श्रीराम जी की भक्ति हनुमान जी की भांति करने की बात कही।


पंडित श्री तिवारी ने कहा कि प्रभू कभी किसी को मारते नहीं है भगवान तो सबको तारने का काम करते है, तभी उनको श्रीराम का कहते है, भगवान ने ताड़का को मारा नहीं तार दिया था, भगवान की बाल लीलाऐं सुनाते हुए कहा की ऋषि वशिष्ठ ने चारों भाईयों के नाम राम भरत लक्ष्मण शत्रुघन रखकर संस्कार किया। नामकरण करते समय ऋषि वशिष्ठ जी ने कहा था की जितना समृद्ध में जल होता है उतना हीं आनंद मेरे राम में है जो जितना राम का नाम लेगा वह उतना हीं शांति प्राप्त करेगा। तानव ग्रस्त व्यक्ति अगर राम का नाम लेगा तो वह तनाव डिपरेशन में नहीं जाएगा। राम नाम के जाप से ही विश्राम आराम मिल जाता है। भरत को देखर वशिष्ठ जी ने कहा था की भरत के नाम का जो जाप करेगा वह कभी भूखा नहीं रहेगा घर में धन की कोई कमी नहीं होगी। शत्रुघन के नाम पर वश्ष्ठि जी ने कहा की शत्रुघन के नाम का जाप करने वालों को शत्रुओं से रक्षा मिलेगी। शत्रुघन भीतर के दुश्मनों को मारते है यह शत्रुघन के नाम का प्रभाव है। लक्ष्मण नाम की महीमा बताते हुए वशिष्ठ जी कहते है की लक्ष्मण जी श्रीराम के प्रिय है और संपूर्ण पृथ्वी का भार उठाकर चलते है। श्रीराम कथा आयोजन में मनोज शर्मा,रमेश आहूजा,सुदीप सम्राट,शंकरलाल शर्मा,बृजमोहन सोनी,श्रवण वास्तवार,नरेन्द्र राजपूत,संतोष वर्मा,मणिकांत जोशी,अमन वर्मा,मनोहर सिसोदिया,राजेन्द्र नागर,सीमा परिहार,प्रणय शर्मा,, दुश्यंत दासवानी श्यामबाई विश्वकर्मा, अभिलाष विश्वकर्मा, अमित वर्मा, अनिल, अरविन्द, हर्ष शर्मा, ममता शर्मा, पूनम राजपूत,सार्थक निखिल वर्मा अंकिला गोयल, ओपी शाक्य, रेखा वर्मा, हार्दिक वर्मा के द्वारा निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: