सीहोर : आप ने पीएम, सीएम से मांगा इस्तीफा, भाजपा ने नहीं किया संकल्प पत्र पूर्ण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 दिसंबर 2024

सीहोर : आप ने पीएम, सीएम से मांगा इस्तीफा, भाजपा ने नहीं किया संकल्प पत्र पूर्ण

  • आप कार्यकर्ताओंं ने की कलेक्ट्रेट में नारेबाजी, दिया ज्ञापन

Aap-sehore
सीहोर। संकल्प पत्र पूर्ण नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र मांगा है। प्रदेशव्यापी आहवान पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आनंद राजावत को दिया है। आम आदमी पार्टी ने कहा की विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023 मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा नाम से एक संकल्प पत्र जारी कर प्रदेश की जनता से वादा किया था की मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा ,प्रदेश के हर परिवार का जीवन सुगम्य हो और हर घर में समृद्धि आएगी। भाजपा ने इस संकल्प पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को व्यक्त करने का प्रयास किया था। 


आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह बघेल ने कहा की संकल्प पत्र में अन्य अनेक वादे किए गए थे लेकिन इस से उलट ही प्रदेश में हो रहा है सबका साथ सबका विकास ,सुदृढ़ आधारभूत संरचना  जनजातीय कल्याण ,प्रगतिशील अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक विकास ,सुशासन एवं कानून व्यवस्था ,सामूहिक धरोहर एवं विकसित पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने के वादा झूठा ही साबित हुआ है। महिलाओं बच्चियों के साथ दुष्कर्म थमने का नाम नहीं ले रहे है। आपराधिक घटनाऐं बढ़ रही है। अस्पतालों में मरीजों को दवाईया और डॉक्टर तक नहीं मिल रहे है। जिले में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। अनेक बुजुर्गो को पेंशन नहीं मिल रही है। अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है प्रदेश सरकार को बार बार कर्ज लेना पड़ रहा है। किसान हैरान परेशान बने हुए है। निजी स्कूल मनमानी कर रहे है। भाजपा के मध्यप्रदेश संकल्प पत्र 2023 में वर्णित संकल्पो में से एक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी मध्यप्रदेश में एक भी संकल्प धरातल पर वास्तविक स्वरूप नहीं ले पाया। संकल्प में पूरा करने में असफल होने के कारण नैतिकता के आधार पर तुरंत अपने अपने पदों से त्यागपत्र दे देनास चाहिए। ज्ञापन देने वालों में आप कार्यकर्ता लतीफ कुरैशी, महोन कौशल, साजिद मंसूरी, रामचंद्र कोटिया, अनुराग मिश्रा, सलीम खान, जावेद खान मुख्तार हुसैन, फूलसिंह पारके, अमित यादव चांद सिंह मेवाड़ा ब्रजेश मेवाड़ा आदि आप कार्यकर्ता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: