जिला क्रिकेट संघ के अवैतनिक सचिव कालीचरण और पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा ने बताया कि दिव्या भारती बहुत हीं प्रतिभाशाली तेज गेंद बाज है l इसका चयन इससे पहले भी बिहार महिला क्रिकेट टीम में हुई थी l इनके माता पिता बहुत गरीब हैं लेकिन अपनी पुत्री को क्रिकेट खेलने में कभी कोई कमी नही होने दिया है। बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम दिल्ली पहुँच गई है जिसका पहला मैच 4 दिसम्बर को दिल्ली की टीम से है।
दिव्या भारती के चयन होने पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा, क्लब प्रतिनिधि ओमशुभंगम पुष्पक, टूर्नामेंट कमिटी अध्यक्ष अनिल कुमार सोनू, संयोजक रबिन्द्र कुमार सिंह, सोहन झा, पवन झा, संजीब झा, मुराद खान, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, संजीब सिंह, अर्जुन सिंह, आलोक तिवारी, निशा भारती, काजल कुमारी सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें और बधाई दिया है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें