मधुबनी : जिले की उदयीमान खिलाड़ी दिव्या का चयन बिहार टीम में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

मधुबनी : जिले की उदयीमान खिलाड़ी दिव्या का चयन बिहार टीम में

Madhubani-divya-in-bihar-team
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ के तेज गेंदबाज दिव्या भारती का चयन बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुई है l चयन होने से जिला के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया है l इस वावत मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सह राज्य स्तरीय क्रिकेट अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि तेज गेंदबाज दिव्या भारती  फूलपरास अनुमण्डल क्षेत्र के बरही   कालापट्टी निवासी किसान कमलेश कुमार व गृहणी कुमारी भारती की पुत्री है जो पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। तेज गेंदबाज दिव्या भारती मधुबनी जिला क्रिकेट संघ और पटना स्थित डेसनिटी क्रिकेट एकेडमी के कोच विजय कुमार से प्रशिक्षण ले रही है।


जिला क्रिकेट संघ के अवैतनिक सचिव कालीचरण और पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा ने बताया कि दिव्या भारती बहुत हीं प्रतिभाशाली तेज गेंद बाज है l इसका चयन इससे पहले भी बिहार महिला क्रिकेट टीम में हुई थी l इनके माता पिता बहुत गरीब हैं लेकिन अपनी पुत्री को क्रिकेट खेलने में कभी कोई कमी नही होने दिया है। बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम  दिल्ली पहुँच गई है जिसका पहला मैच 4 दिसम्बर  को दिल्ली की टीम से है।


दिव्या भारती के चयन होने पर  मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा,  क्लब प्रतिनिधि ओमशुभंगम पुष्पक, टूर्नामेंट कमिटी अध्यक्ष अनिल कुमार सोनू, संयोजक रबिन्द्र कुमार सिंह, सोहन झा, पवन झा, संजीब झा, मुराद खान, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, संजीब सिंह, अर्जुन सिंह, आलोक तिवारी, निशा भारती, काजल कुमारी सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें और बधाई दिया है l

कोई टिप्पणी नहीं: