सीहोर : सुंदर कांड परिवार के सभी सदस्य मिलकर पढेंग़े तो घर में लंका कांड कभी नहीं होगा : पं तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

सीहोर : सुंदर कांड परिवार के सभी सदस्य मिलकर पढेंग़े तो घर में लंका कांड कभी नहीं होगा : पं तिवारी

  • पंडाल में हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव, रामसीता झूलेलाल भजनों पर झूम उठे बूजुर्ग श्रद्धालु  

Sunder-kand-sehore
सीहोर। खगोल विज्ञानी भगवान श्रीरामजन्म को असामान्य घटना बताते है। ब्रहमांड भगवान के जन्म के समय आलौकिक घटनाओं से भर गया था क्योंकी प्रभू के जन्म का समय अद्भुत था आज भी वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे है लेकिन प्रभू के ब्रहमांड कोई समझ नहीं पाया है यही बात बाबा भोलेनाथ मुनी  भारद्धाज को उस युग में बता रहे है राम की महीमा राम हीं जाने और जिस ने राम को जान लिया उसने सबकुछ पा लिया उक्त उद्गार सिंधी कॉलोनी मैदान पर आयोजित श्री राम कथा के तीसरे दिन सोमवार को पंडित अजय शंकर तिवारी ने श्रीराम जन्म प्रसंग सुनाते हुए श्रद्धालुओं के समक्ष कहीं। उन्होने कहा की जिस घर के सदस्य मिलकर सुंदर कांड का पाठ करते है राम भजन करते है उस घर में कभी लंका कांड नहीं होता है सुंदर कांड का वाचन करने सुनने से घर मंदिर बन जाता है और फिर कोई उस में आग नहीं लगा सकता है हनुमान जी भी श्रीराम का समुरन करते है लेकिन लंका में कोई राम का नाम नहीं लेता है इस लिए लंका जल गई, लेकिन विभिषण का महल नहीं चला क्योंकी वह राम नाम का जाप कर रहे थे। पंडित श्री तिवारी ने कहा की जो शिव भक्त होते है वही राम के भक्त बनने के पात्र होते है क्योंकी श्रीराम शिव के आराध्य है,राम कथा को ध्यान से सुननेगे तो कथा कहने और सुनने वाले दोनों को आनंद आता है, कथा सुनने से प्रेम का आंसू निकले तो वह शिव के साथ राम के भक्त है। राम की कृपा उन्ही को मिलती है जो शिव भक्त है। भोले की कृपा होगी तो आप राम के कृपा पात्र बन पाएंगे।


कर्मकांड घाट से कथा रामघाट की और चलती है। राजा जनक के यह राज जी ने जन्म लिया और श्रीराम ने जंगलों में जाकर वनवासियों का उद्धार कर दिया। भगवान ने सबरी माता को तार दिया। श्री तिवारी ने कहा की भगवान लोभ लालच प्रसाद के भूखे नहीं है जहा प्रेम होता है वह राम भगवान स्वयं चले आते है राम कथा परिवार में प्रेम बढ़ती है हमें रामायण से जीने की कला सीखने की आवयश्कता है। रामजन्म प्रसंग सुनाते हुए उन्होने कहा प्रभू श्री राम का जन्म राजा जनक के यह 5114 ईसा पूर्व हुआ है वह चैत्रमास की नवमी का दिन था। पंडाल में श्रद्धालुओं के द्वारा हर्षोल्लास से श्रीरामजन्म उत्सव मनाया गया। खुशियां मनाई गई हलुऐं का प्रसाद बांटा गया। कथा व्यास पंडित अजय शंकर तिवारी के द्वारा प्रस्तुत मधुर रामसीता झूलेलाल भजनों पर बूजुर्ग श्रद्धालु झूम उठे। शिव शक्ति सांस्कृतिक मंडल श्रीराम कथा आयोजन समिति मुख्य सरंक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर, भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन, समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा, सिंधी समाज अध्यक्ष रमेश आहूजा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप सम्राट, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम प्रसाद, शंकरलाल शर्मा, दीपक बृजमोहन सोनी,श्रवण वास्तवार,नरेन्द्र राजपूत,संतोष वर्मा,मणिकांत जोशी,अमन वर्मा, मनोहर सिसोदिया,पवन विश्वकर्मा,राजेन्द्र नागर,सीमा राजेश परिहार,प्रणय शर्मा,, दुश्यंत दासवानी श्यामबाई विश्वकर्मा, अभिलाष विश्वकर्मा, अमित वर्मा, अनिल, अरविन्द, हर्ष ताम्रकार, ममता शर्मा, पूनम राजपूत,सार्थक निखिल वर्मा अंकिला गोयल, ओपी शाक्य, रेखा वर्मा, हार्दिक वर्मा सहित श्रद्धालुओं ने रामचरित्र मानस की विधिवत पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए प्रभू श्रीराम से प्रार्थना कर तीसरे दिवस की कथा का समापन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: