पटना : सुपर स्टार यश कुमार की नई फिल्म “नागराज और चंडालिका” का भव्य ट्रेलर हुआ आउट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 दिसंबर 2024

पटना : सुपर स्टार यश कुमार की नई फिल्म “नागराज और चंडालिका” का भव्य ट्रेलर हुआ आउट

Bhojpuri-actor-yash-kumar
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार यश कुमार ने अपनी अनोखी फिल्म श्रृंखला में एक और धमाकेदार फिल्म “नागराज और चंडालिका” को जोड़ा है। इस फिल्म का ट्रेलर आज यश कुमार एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। 4 मिनट और 20 सेकेंड का यह ट्रेलर अपनी हर फ्रेम के साथ दर्शकों को बांधने में कामयाब हो रहा है। ट्रेलर की कहानी रहस्य, रोमांच और अद्भुत दृश्य प्रभावों से भरी हुई है, जिसमें नागराज और चंडालिका के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया गया है। 


फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि निर्देशन की बागडोर राजकिशोर प्रसाद राजू ने संभाली है। यह फिल्म यश कुमार की उन फिल्मों की श्रृंखला का हिस्सा है, जो नागों की पौराणिकता और अद्भुत कहानियों पर आधारित हैं। वहीं, फिल्म के ट्रेलर को लेकर यश कुमार ने कहा,“नागराज और चंडालिका” एक अलग तरह की कहानी है, जो दर्शकों को नई दुनिया में ले जाएगी। हमने कोशिश की है कि इस फिल्म में हर दृश्य और हर संवाद दर्शकों को बांध सके। हमारी टीम ने इस पर काफी मेहनत की है, और मुझे उम्मीद है कि इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।” निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू ने कहा,“यह फिल्म तकनीकी और कहानी के स्तर पर एक नई ऊंचाई छूने का प्रयास है। हमने वीएफएक्स और संगीत के साथ फिल्म को और प्रभावी बनाने की कोशिश की है। यह फिल्म एक नई सोच और नई तकनीक का मिश्रण है।”  फिल्म “नागराज और चंडालिका” में भोजपुरी सिनेमा के कई प्रमुख चेहरे नजर आएंगे। यश कुमार के साथ फिल्म में अपर्णा मलिक, सबा खान, अमित शुक्ला, सुबोध सेठ, राकेश बाबू, संजीव मिश्रा, राधे कुमार, आर्यन गुप्ता, नौशाद शेख, सौरभ ऐश्वर्या, वियाना ददलानी, ममता वर्मा, सुनील ददलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

फिल्म की कहानी यश कुमार और मनोज कुशवाहा ने लिखी है। स्क्रीनप्ले भी इन्हीं दोनों का है। डायलॉग्स मनोज कुशवाहा ने तैयार किए हैं।  कहानी यश कुमार और मनोज कुशवाहा ने लिखी है, तो स्क्रीन प्ले यश कुमार और मनोज कुशवाहा का है. जबकि डायलॉग भी मनोज कुशवाह ने तैयार किया है. संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार राजेश मिश्रा, धर्म हिंदुस्तानी हैं. गायक प्रियंका सिंह, विनीत तिवारी, सुगम सिंह, काजल राज हैं. छायाकार समीर जहांगीर सैयद,  कला निर्देशक अवधेश राय, कॉस्ट्यूम डिजाइनर विद्या विष्णु नानू फैशन, पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो विजय दिनेश और वीएफएक्स वॉट प्रोडक्शन का है.  डांस मास्टर  प्रवीण शेलार और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रहस्य और रोमांच से भरपूर है। नागराज और चंडालिका के बीच की भिड़ंत को बड़े ही रोमांचक अंदाज में पेश किया गया है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और वीएफएक्स दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाने का वादा करती है। “नागराज और चंडालिका” का ट्रेलर दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर रहा है। यश कुमार और उनकी टीम को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म यश कुमार के फैंस और भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा साबित हो सकती है। दर्शकों को अब बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है।

कोई टिप्पणी नहीं: