मधुबनी : आयुष्मान भारत जिला स्तरीय कार्यकारिणी परिषद की हुई बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 दिसंबर 2024

मधुबनी : आयुष्मान भारत जिला स्तरीय कार्यकारिणी परिषद की हुई बैठक

जिले के लगभग पंद्रह लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं ईलाज के क्रम में किसी प्रकार की सहायता एवं सुझाव के लिए टॉल फ्री नंबर 104 एवं 14555 किया गया जारी । 

Ayushman-card-madhubani
मधुबनी 8 दिसंबर (रजनीश के झा)। स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अधीन बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा गठित जिला स्तरीय  कार्यकारणी परिषद की प्रथम बैठक कल शनिवार को डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मधुबनी जिला अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के प्रगति की गहन समीक्षा की गई।  आयुष्मान कार्ड निर्माण , लाभार्थियों का मुफ्त ईलाज, निजी अस्पतालों का सूचीकरण एवं शिकायत निवारण से संबंधित बिंदुओं की प्रमुखता से समीक्षा किया गया । समीक्षा के क्रम जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला क्रियान्वयन इकाई (आयुष्मान भारत), मधुबनी, कुमार प्रिय रंजन के द्वारा अवगत काराया गया की मधुबनी जिला अंतर्गत इस योजना के तहत लगभग चालीस लाख से अधिक पात्र लाभार्थी है, जिसमें से लगभग पंद्रह लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है । जिला अंतर्गत वर्तमान में सतरह निजी अस्पतालों एवं सभी सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों का मुफ्त ईलाज हो रहा है । जिला अंतर्गत अन्य योग्य अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया की जा रही है । लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं ईलाज के क्रम में किसी प्रकार की सहायता एवं सुझाव के लिए टॉल फ्री नंबर 104 एवं 14555 जारी किया गया है । योजना अंतर्गत किसी प्रकार के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीजीआरसी (जिला शिकायत निवारण समिति) का गठन किया गया है एवं संदेहास्पद मामलों की जांच करने के लिए DAFU ( डिस्ट्रिक्ट एंटी फ्रॉड यूनिट ) का गठन किया गया है ।


जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष कार्यकारिणी परिषद,ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील किया की वर्तमान में दिनांक 20.11.2024 से 10.12.2024 तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चल रहे विशेष अभियान में ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग प्रदान करें । जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से अपील किया गया कि जिला अंतर्गत सत्तर या अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड  बनवाने हेतु चल रहे आयुष्मान वय वंदना योजना में पूरी प्राथमिकता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोई भी पात्र लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं से या कोई भी व्यक्ति किसी पात्र लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन aayushman app के माध्यम से या पोर्टल के माध्यम से बनाया जा सकता है । सिविल सर्जन मधुबनी के द्वारा अवगत कराया गया कि पात्र लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर एवं आयुष्मान भारत सहायता केंद्र पर सभी कार्यदिवस में बनवा सकते हैं, इसके अलावे जिला अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर एवं पंचायत के कार्यपालक सहायक के मदद से भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है । सिविल सर्जन के द्वारा अवगत कराया कि जिला अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी घर घर जाकर  आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है , उन्होंने अपील किया कि उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें एवं आवश्यकता पड़ने पर देश किसी भी सूचीबद्ध अस्पतालों में पाँच लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज की सुविधा का लाभ अवश्य उठावें ।


 गौरतलब हो कि जिला क्रियान्वयन इकाई (आयुष्मान भारत ), मधुबनी में गठित कार्यकारिणी परिषद में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष , सांसद  परिषद के संरक्षक , असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य सचिव , सभी माननीय विधायक सदस्य,जिला क्रियान्वयन इकाई के प्रभारी पदाधिकारी जिला कार्यक्रम समन्वयक  सदस्य तथा जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक इस परिषद के सदस्य होते हैं  साथ ही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा नामित सदस्य भी इस परिषद के सदस्य होते हैं। कार्यकारिणी परिषद के गठन का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत योजन का जिला स्तर पर सफल क्रियान्वयन करवाना है। इस बैठक का आयोजन साल में कम से कम तीन बार किया जाने का प्रावधान है। उक्त बैठक में माननीय सांसद श्री रामप्रीत मंडल,माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा,श्री रामप्रीत पासवान,श्री सुधांशु शेखर, श्री समीर कुमार महासेठ, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, विभिन्न प्रखंडों के पंचायत समिति प्रमुख, जिला परिषद सदस्यगण  एवं उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार सहिय जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: