- वीरु वर्मा और हेमंत केसरिया का आलरांडर प्रदर्शन
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए ने आसमान पर छाए बादलों के मध्य पिच पर आए वीरु वर्मा ने 17 गेंद पर 27 रन, हेमंत केसरिया ने 22 गेंद पर 22 रन, कमलेश पारोचे ने 12 रन, सुनील जलोदिया ने 24 रन, हितेश केसरिया ने 28 रन और नागेन्द्र व्यास ने 10 रन की पारी खेली। उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। इधर यंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहिद, नासिर, नीरज ने एक-एक विकेट और छोटू ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार की टीम मैच के अंतिम ओवर तक संघर्ष करती नजर आई। उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 134 रन बनाए थे। इसमें हेमंत मोटवानी ने 32 रन, संजय पेशवानी ने 14 रन, जोगेन्द्र ठाकुर ने 18 रन और प्रतीक ने 12 रन की पारी खेली। इसके अलावा डीसीए की ओर से वीरु वर्मा-वरुण शर्मा ने दो-दो विकेट और हेमंत केसरिया ने एक विकेट हासिल किया। मैच के अंत में पुरस्कार वितरण समाजसेवी प्रदीप वशिष्ठ, वीरु वर्मा, सचिन जोशी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, आशीष शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, महेन्द्र शर्मा, अतुल कुशवाहा आदि ने प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें