- बुजुर्ग श्रद्धालुओं के बैठने के लिए होगी विशेष व्यवस्था, पीले चावल से नागरिकों को दे रहे कथा आमंत्रण, घर घर पहुंच रहे है राम भक्त कार्यकर्ता
महाकाल की नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य कथा व्यास एडवोकेट पंडित अजय शंकर तिवारी के द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा। सात दिवसीय संगीतमय आयोजन के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय एवं विधायक सुदेश राय नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर की विशेष उपस्थिति में वरिष्ठ ब्राहम्णों के सानिध्य में 14 दिसंबर शनिवार से श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। इंग्लिशपुरा स्थित हनुमान मंदिर से भगवान श्रीराम चंद्र दरबार हनुमान जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना कर महिलाओं के द्वारा ढोल डेजी बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा शुरू की जाएगी। श्रीराम कथा आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया की प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक राम कथा होगी और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष आशीष गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा, कार्यक्रम उपाध्यक्ष दीपक राठौर, समिति संयोजक एडवोकेट श्रवण वास्तवार,प्रचार प्रमुख राजेंद्र नागर, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, व्यवस्थापक मनोहर सिसोदिया, समिति उपाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, महिला मंडल अध्यक्ष अनिता भंडेरिया, संयोजिका सीमा राजेश परिहार,मीडिया प्रभारी अमन वर्मा, कार्यालय मंत्री मणिकांत जोशी, ओपी शाक्य सहित समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं से धर्म लाभ लेने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें