मुंबई : ग्लोबल स्टार राम चरण की गेम चेंजर से "धोप" का प्रोमो आया सामने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2024

मुंबई : ग्लोबल स्टार राम चरण की गेम चेंजर से "धोप" का प्रोमो आया सामने

Super-star-ram-charan
मुंबई (अनिल बेदाग) : मेगा पावरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर इस समय चर्चा विषय बना हुआ है  शंकर निर्देशित इस फिल्म का  प्रचार ज़ोर शोर में शुरू है।  21 दिसंबर, 2024 को यूएसए के डलास में भव्य प्री-रिलीज़ इवेंट आयोजित किया जा रहा है जहाँ पर फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद होगी अब तक, फिल्म के तीन गाने रिलीज़ हो चुके हैं, और सभी चार्टबस्टर साबित हुए हैं। एल्बम में नवीनतम जोड़ "धोप" नामक एक नया सिंगल है। निर्माता दिल राजू के जन्मदिन के अवसर पर  इस ट्रैक का प्रोमो रिलीज़ किया गया । यह ऑडियो एल्बम का चौथा सिंगल है, और यह फिल्म के मुख्य आकर्षण में से एक होने का वादा करता है। "धोप" को हाल के दिनों में थमन के बेहतरीन कामों में से एक माना जाता है, जिसमें एक अनूठी रचना है। प्रोमो में शानदार दृश्य दिखाए गए हैं जो पिछले सिंगल्स की तुलना में एक ताज़ा वाइब देते हैं। चौथा सिंगल, "धोप" थमन, रोशिनी जेकेवी और प्रुध्वी श्रुति रंजनी द्वारा गाया गया है। गीत सरस्वती पुत्र राम जोगय्या शास्त्री द्वारा लिखे गए थे। तमिल संस्करण विवेक द्वारा लिखा गया था और थमन एस, अदिति शंकर और प्रुध्वी श्रुति रंजनी द्वारा गाया गया था। रकीब आलम ने हिंदी संस्करण के लिए गीत लिखे जबकि थमन एस, राजा कुमारी और प्रुध्वी श्रुति रंजनी ने अपनी आवाज़ दी।


पूरा गाना 21 दिसंबर को रात 9 बजे (सीएसटी) और 22 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे डलास में भव्य प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान रिलीज़ होने वाला है। प्रोमो ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पूरे गाने को लेकर उम्मीदें बढ़ा दी हैं। गेम चेंजर में राम चरण दोहरी भूमिका में हैं और इसमें कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत और समुथिरकानी जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। दिल राजू और सिरीश श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस, दिल राजू प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह फ़िल्म 10 जनवरी, 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं: