- कथा का श्रवण करने से पापों से मुक्ति प्राप्त होती : महंत उद्वाव दास महाराज
महंत उद्वाव दास ने कहा कि मानव जीवन हमें हमारे पुण्य से मिला है, मनुष्य को इसका सदुपयोग करना चाहिए और राम नाम का जप करते हुए अपने लोक व परलोक को सुधारना चाहिए। कलियुग में मनुष्य का सबसे बड़ा सहारा राम नाम ही है। प्रवचन के दौरान महाराज ने कहा कि हमें अपने दाम्पत्य जीवन में गंभीर होना चाहिए। पति-पत्नी, भाई-बहन, भाई-भाई का प्रेम, पिता-पुत्र, सास-बहु सभी को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। रामायण हमें मर्यादा सिखाती है। शहर के सीवन नदी के तट पर ऊंकार प्रसाद जायसवाल परिवार के तत्वाधान में समस्त सनातन प्रेमी भक्तजन के तत्वाधान में शहर के सीवन नदी के घाट पर गंगेश्वर महादेव, शनि मंदिर परिसर में जारी संगीतमय नौ दिवसीय श्रीराम कथा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक रहती है। इसका समापन 20 दिसंबर को किया जाएगा। भक्तजनों ने क्षेत्रवासियों से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का श्रवण करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें