सीहोर : भाजपा संगठन के मंडल अध्यक्ष पद हेतु सीहोर में हुई रायशुमारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

सीहोर : भाजपा संगठन के मंडल अध्यक्ष पद हेतु सीहोर में हुई रायशुमारी

  • जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी का किया स्वागत, सभी 22 मंडलो के पर्यवेक्षको ने बूथ अध्यक्षो से हुई रायशुमारी की रिपोर्ट सौपी

Bjp-sehore-meeting
सीहोर । भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024 अंतर्गत आज सीहोर के रेस्टहाउस में जिले की 3 विधानसभा आष्टा,इछावर एवं सीहोर के कुल 17 मंडलों के सभी अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तेजबहादुरसिंह विधायक जी ने आज मंडल वार पहले सामूहिक चर्चा की उसके बाद सभी से वन टू वन एक पर्ची दे कर उनसे तीन तीन नाम अपनी पसंद के लिये ओर उन पर्चियों को मंडल वार लिफाफे में पैक किया गया। कल प्रथम चरण में मंडल अध्यक्ष पद के लिए मंडल स्तर पर संगठन द्वारा भेजे गये पर्यवेक्षको ने सभी मंडलो में पहुच कर रायशुमारी की थी । सभी मंडल पर्यवेक्षक ने बूथ अध्यक्षों से मंडल अध्यक्ष पद के लिए अपनी पसंद के तीन-तीन नाम एक पत्रक के माध्यम से प्राप्त किए थे । उन सभी के बंद लिफाफे भी आज सभी पर्यवेक्षकों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री तेजबहादुरसिंह जी को सौपे ।  जिले के सभी 22 मंडलों के 1257 बूथों के बूथ अध्यक्षो से कल बुधवार को एक साथ,एक ही समय दोपहर 1 बजे विचार विमर्श के साथ रायशुमारी हुई थी। 


सीहोर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की पार्टी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार संगठन पर्व 2024 अंतर्गत जिले के 22 मंडलों में मंडल अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी का कार्य कल सम्पन्न हो गया था तथा आज से दो दिनों तक 12 एवं 13 दिसम्बर को अब चारो विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से मंडल अधयक के लिये रायशुमारी शुरू हुई है । आज 12 दिसम्बर को सीहोर पहुचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री तेजबहादुरसिंह जी का रेस्टहाउस पहुचने पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेंट कर जिले के सभी पदाधिकारियों की उपस्तिथि में जिला भाजपा की ओर से स्वागत सम्मान किया गया । सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीताराम यादव ने बताया की मंडल स्तर पर विचार विमर्श के बाद 12 एवं 13 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री तेजबहादुरसिंह जी जिले की चारो विधानसभा के मंडलो के अपेक्षित वरिष्ठ कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर उनकी राय जानेंगे। आज 12 दिसम्बर को सीहोर में आष्टा,इछावर एवं सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी सम्पन्न हुई है। कल 13 दिसम्बर को बुधनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं से सलकनपुर में रायशुमारी होगी। जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सीहोर जिले में कुल 22 मंडल है। इन 22 मंडलो में 1257 बूथ है।

कोई टिप्पणी नहीं: