- जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी का किया स्वागत, सभी 22 मंडलो के पर्यवेक्षको ने बूथ अध्यक्षो से हुई रायशुमारी की रिपोर्ट सौपी
सीहोर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की पार्टी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार संगठन पर्व 2024 अंतर्गत जिले के 22 मंडलों में मंडल अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी का कार्य कल सम्पन्न हो गया था तथा आज से दो दिनों तक 12 एवं 13 दिसम्बर को अब चारो विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से मंडल अधयक के लिये रायशुमारी शुरू हुई है । आज 12 दिसम्बर को सीहोर पहुचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री तेजबहादुरसिंह जी का रेस्टहाउस पहुचने पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेंट कर जिले के सभी पदाधिकारियों की उपस्तिथि में जिला भाजपा की ओर से स्वागत सम्मान किया गया । सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीताराम यादव ने बताया की मंडल स्तर पर विचार विमर्श के बाद 12 एवं 13 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री तेजबहादुरसिंह जी जिले की चारो विधानसभा के मंडलो के अपेक्षित वरिष्ठ कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर उनकी राय जानेंगे। आज 12 दिसम्बर को सीहोर में आष्टा,इछावर एवं सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी सम्पन्न हुई है। कल 13 दिसम्बर को बुधनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं से सलकनपुर में रायशुमारी होगी। जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सीहोर जिले में कुल 22 मंडल है। इन 22 मंडलो में 1257 बूथ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें