- आज किया जाएगा दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन
जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन संतोष ट्राफी प्लेयर आनंद उपाध्याय, मनोज दीक्षित मामा और दीपक गुरुवानी ने यहां पर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कया। पहला मैच सीहोर चिल्ड्रिन और सीहोर ग्रीन के मध्य खेला गया था। जिसमें सीहोर चिल्ड्रिन ने यह मैच 1-0 से हराया। इस मुकाबले में एक मात्र गोल यश ने किया। इसके अलावा एक अन्य मैच सीहोर रेड और सीहोर बाइज के मध्य खेला गया था। जिसमें सीहोर रेड-सीहोर बाइज 1-1 से बराबरी पर रहे। इस मैच में सीहोर रेड की ओर से प्रजांलि ने और सीहोर बाइज की ओर से मुस्कान ने एक गोल किया। शुक्रवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मौके पर श्रीराधे श्याम बिहार कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें