सीहोर : महिला सक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है सीहोर उत्सव मेला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

सीहोर : महिला सक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है सीहोर उत्सव मेला

  • दुबई सिंगापुर की तर्ज पर बनाई गई है समुद्री फिश टनल

Sehore-utsav
सीहोर। पांच सौ से अधिक लोगों को प्रत्येक्ष और अप्रत्येक्ष रूप से सीहेार उत्सव मेला रोजगार दे रहा है। मेला महिलाओं के सक्तिकरण के लिए भी काम कर रहा है। मेले में अधिकांश दुकाने और झूले महिलाओं के द्वारा ही संचालित किए जा रहे है। दुबई बुर्जखलिफा सिंगापुर की तर्ज पर अंडरवाटर फीश टनल की तर्ज पर सीहोर में पहली बार समुद्री टनल दिखाई जा रही है। मां कनकेश्वरी देवी महोत्सव एवं मयूर खेल एवं सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष डॉ राखीबाला सिंगारे ने बताया की नगर पालिका परिषद सीहोर के विशेष सहयोग से बीएसआइ मैदान पर सीहेार उत्सव मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ शहर के वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय और श्रीमति अरूणा राय के द्वारा की गया है और नगर पालिका अध्यक्ष विकास पिं्रस राठौर ने सीहेार उत्सव मेले की भूमि पूजन कर आधारशिला रखी है। मेले में फिश टनल और फिश एक्युवेरियम बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है। 


समिति अध्यक्ष डॉ राखीबाला सिंगारे ने बताया की दुबई सिंगापुर में बनाई गई समुद्री टनल का प्रतिरूप लाखों रुपए खर्च कर सीहोर के बीएसआई मैदान पर कई टेक्नीशियनो,समुद्री विशेषज्ञ, इंजीनियरो और कारीगरों मजदूरो ने मिलकर बनाया है। जिस में सीहेार के भी काफी मजदूर कामगार शामिल रहे है। समुद्री टनल में लाई गई विशेष मछलियों और अन्य समुद्री जीवो की देखभाल प्रतिदिन टीम के 30 लोगों के द्वारा 24 घंटे की जा रही है । सर्दी का मौसम और पानी का टेंपरेचर समुद्री जीवों के भोजन पर प्रतिदिन भारी पैसा खर्च हो रहा है। अगर खर्च के अनुपात में दर्शकों को देखा जाए प्रति व्यक्ति समुद्री टनल को देखने पर खर्च 350 रुपए से अधिक आ रहा है लेकिन वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के निर्देश पर आर्थिक नुकसान होने पर भी मामूली शुल्क पर शहर के नागरिकों के मनोरंजन और समुद्री ज्ञान वर्धन के लिए समुद्री फीश टनल दिखाई जा रही है। इसी मामूली शुल्क को कुछ लोग मेला प्रवेश शुल्क बता कर सीहोर उत्सव मेले का विरोध कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: