- दुबई सिंगापुर की तर्ज पर बनाई गई है समुद्री फिश टनल
समिति अध्यक्ष डॉ राखीबाला सिंगारे ने बताया की दुबई सिंगापुर में बनाई गई समुद्री टनल का प्रतिरूप लाखों रुपए खर्च कर सीहोर के बीएसआई मैदान पर कई टेक्नीशियनो,समुद्री विशेषज्ञ, इंजीनियरो और कारीगरों मजदूरो ने मिलकर बनाया है। जिस में सीहेार के भी काफी मजदूर कामगार शामिल रहे है। समुद्री टनल में लाई गई विशेष मछलियों और अन्य समुद्री जीवो की देखभाल प्रतिदिन टीम के 30 लोगों के द्वारा 24 घंटे की जा रही है । सर्दी का मौसम और पानी का टेंपरेचर समुद्री जीवों के भोजन पर प्रतिदिन भारी पैसा खर्च हो रहा है। अगर खर्च के अनुपात में दर्शकों को देखा जाए प्रति व्यक्ति समुद्री टनल को देखने पर खर्च 350 रुपए से अधिक आ रहा है लेकिन वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के निर्देश पर आर्थिक नुकसान होने पर भी मामूली शुल्क पर शहर के नागरिकों के मनोरंजन और समुद्री ज्ञान वर्धन के लिए समुद्री फीश टनल दिखाई जा रही है। इसी मामूली शुल्क को कुछ लोग मेला प्रवेश शुल्क बता कर सीहोर उत्सव मेले का विरोध कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें