सीहोर : साथी हाथ बढ़ाना की तर्ज पर चलाया स्वच्छता अभियान, गणेश मंदिर परिसर की साफ-सफाई की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

सीहोर : साथी हाथ बढ़ाना की तर्ज पर चलाया स्वच्छता अभियान, गणेश मंदिर परिसर की साफ-सफाई की

Swachhata-abhiyan
सीहोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में स्वच्छता मिशन चलाया जा रहा है। वहीं स्कूल, कॉलेज में एनएसएस के स्वयं सेवक निष्ठा और लगन से लगे हुए हैं। स्वयं सेवकों द्वारा साथी हाथ बढ़ाना की तर्ज पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गणेश मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई। प्रधानमंत्री आफ एक्सीलेंस कॉलेज चंद्रशेखर आजाद सीहोर के प्राचार्य डॉ रोहिताश्व  शर्मा  के निर्देशन में  महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई के स्वयं सेवकों ने गोदग्राम के अंतर्गत सार्वजनिक  पूजा स्थल श्री गणेश मंदिर चिंतामन गणेश पर स्वच्छता अभियान चलाया।स्वयं सेवकों ने मंदिर परिसर के आसपास पन्नियां, पत्ते आदि की साफ-सफाई काफी देर तक की। इस दौरान स्वयं सेवकों के साथ भक्तों ने भी स्वयं सेवकों का साथ दिया।  मंदिर के आसपास पार्क की साफ सफाई राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बड़ी निष्ठा और लगन से की। इस विषय में मंदिर प्रबंधक  पुजारी पृथ्वी वल्लभ दुबे ने महाविद्यालय के उपप्राचार्य  स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर  कैलाश विश्वकर्मा की प्रशंसा की और इस अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य डॉ रोहिताश्व शर्मा को और स्वयंसेवकों को का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: