- रायशुमारी में बूथ अध्यक्षो ने पर्यवेक्षक को अपनी पसंद के तीन नाम सौपे,सभी मंडलो में नये बूथ अध्यक्षो का किया सम्मान,ली गई राय के पत्रक पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी को सौपेंगे
सीहोर । भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व 2024 अंतर्गत सीहोर जिले की 4 विधानसभा क्षेत्र के सभी 22 मंडलों में मंडल अध्यक्ष पद के लिए आज मंडल स्तर पर संगठन द्वारा भेजे गये पर्यवेक्षक ने रायशुमारी की । सभी मंडल प्रभारियों ने बूथ अध्यक्षों से मंडल अध्यक्ष पद के लिए अपनी पसंद के तीन-तीन नाम एक पत्रक के माध्यम से प्राप्त किए। प्राप्त पत्रको को बंद लिफाफे में सील बंद कर उनेह जिला भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौपे जायेंगे । जिले के सभी 22 मंडलों में आज बुधवार को एक साथ,एक ही समय दोपहर 1 बजे से विचार विमर्श के साथ रायशुमारी हुई । सीहोर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की पार्टी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार संगठन पर्व 2024 अंतर्गत जिले के 22 मंडलों में मंडल अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी हुई। रायशुमारी के लिए प्रत्येक मंडल में मंडल प्रवेक्षको की नियुक्ति की गई थी । सभी मंडल पर्यवेक्षक आज 1 बजे अपने अपने दिये गये मंडलो में पहुचे। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में बूथ अध्यक्षो के साथ बैठक कर पार्टी के निर्देशों से अवगत कराया गया। सभी मंडलो के नव निर्वाचित बूथ अध्यक्षो का स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद बन्द कमरे में वन तू वन चर्चा की गई । सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीताराम यादव ने बताया की मंडल स्तर पर विचार विमर्श के बाद 12 एवं 13 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री तेजबहादुरसिंह जी जिले की चारो विधानसभा के मंडलो के अपेक्षित वरिष्ठ कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर उनकी राय लेंगे। सीहोर जिले में कुल 22 मंडल है। इन 22 मंडलो में 1257 बूथ है। 12 दिसम्बर को सीहोर में आष्टा एवं सीहोर विधानसभा क्षेत्र के मंडलो के कार्यकर्ताओं से एवं 13 दिसम्बर को बुधनी एवं इछावर विधानसभा के मंडलो के अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर उनकी राय ली जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें