- अटलजी का जन्म दिन एवं वीर बाल दिवस पर जिले के प्रत्येक मंडल के बूथों में होने वाले कार्यक्रमो को लेकर जिला बैठक में बनी कार्ययोजना
- भाजपा जिला सीहोर की कामकाजी बैठक हुई संपन्न, राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा हुए शामिल
सीहोर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती शताब्दी वर्ष के तहत उनका जन्मदिन 25 दिसम्बर को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाएगी साथ ही 26 दिसम्बर वीर बाल दिवस के मौके पर जिला से लेकर मंडलो में बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । सीहोर जिले के सभी 24 मंडलो के 1257 बूथों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की विस्तृत कार्य योजना बनाने हेतु आज जिला कार्यालय में राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय की अध्यक्षता में जिला भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न हुई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि राष्ट्रीय ओर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर भारतीय जनता पार्टी जिला सीहोर की कामकाजी जिला बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक को जिलाध्यक्ष रवि मालवीय,राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का 25 दिसंबर को जन्म जयंती पूरे देश में “सुशासन दिवस” के रूप मनाते हैं। जिले में बूथ स्तर तक इसको लेकर कार्यक्रम होंगे। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर सीहोर जिले के प्रत्येक बूथ, मंडल व जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना है। 25 दिसंबर को बूथ स्तर तक अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही उनके योगदानों पर चर्चा कर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है, उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सुशासन दिवस पर मंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सड़क पर भाजपा के झंडे और तख्ती लेकर एक दो किलोमीटर कि सुशासन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि व योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही 26 दिसंबर को भाजपा वीर बाल दिवस मनाएगी। इस दिन मंडल स्तर पर विशेष सभा का आयोजन होगा साथ ही सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन, प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी, विचार गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करे । मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि जिला बैठक में राजस्व मंत्री एवं जिलाध्यक्ष ने सीहोर जिले के सभी नवनियुक्त 24 मंडल अध्यक्षों का एवं निर्वतमान मण्डल अध्यक्षो का भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया और उन्हें बधाई देते हुए संगठन कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करने की बात कही। मिडिया प्रभारी ने बताया कि जिला बैठक में सीहोर विधायक सुदेश राय, धारा सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, लखन यादव, नरेश मेवाडा, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, नूतन राठौर, सरोज ठाकुर, देवी सिंह धुर्वे,राधेश्याम दलपति आदि पदाधिकारी मंचासीन थे। जिला बैठक का संचालन लखन यादव ने एवं अंत में आभार राजकुमार गुप्ता ने व्यक्त किया । बैठक में सभी अपेक्षित कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें